Royal Enfield की पुंगी बजाने नए अवतार में आ रही Yamaha RX100, दमदार लुक के साथ

By
On:
Royal Enfield की पुंगी बजाने नए अवतार में आ रही Yamaha RX100, दमदार लुक के साथ
Source: Credit – Social Media

यामाहा (Yamaha) देश के टू व्हीलर मार्केट में हीरो (Hero) और होंडा (Honda) जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी नई बाइक लेकर आने वाली है। कंपनी जल्द ही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी नई बाइक यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) को लांच करने वाली है।

हालांकि यह कंपनी की पुरानी बाइक है जिसे नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा जाएगा।आपको बता दें कि यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक 90 के दशक में कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक थी। इसकी लोकप्रियता उस समय के युवाओं के बीच काफी ज्यादा थी।

Royal Enfield की पुंगी बजाने नए अवतार में आ रही Yamaha RX100, दमदार लुक के साथ

इसमें उस समय के हिसाब से बहुत ही दमदार इंजन मिलता था। यह कंपनी की बहुत ही हल्के वजन की बाइक थी जिसमें आपको तेज रफ्तार देखने को मिल जाता था।लेकिन बाद में इसके प्रोडक्शन को कंपनी ने बंद कर दिया।

ऐसे में अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस बाइक पर काफी तेजी से काम कर रही है और इसे जल्द ही फिरसे बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इसके लुक में बदलाव करेगी। वहीं इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

कई रिपोर्ट्स की माने तो आपको यह बाइक 2024 तक देश की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ जाएगी। यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक के प्रोडक्शन को कंपनी ने पहली बार साल 1985 में शुरू किया था।

लेकिन कुछ सालों बाद यानी साल 1996 में इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया। ऐसे में अब इसे बाजार में फिर से बीएस6 इंजन के साथ कंपनी उतारना चाहती है। आपको बता दें कि अभी कंपनी मार्केट में 150cc और 250cc इंजन वाले कई मॉडल्स की बिक्री करती है।

Source: Credit – Social Media

ऐसे में यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक में भी पॉवरफुल इंजन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी अपनी नई बाइक यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) में आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दमदार सस्पेंशन सिस्टम देने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News