Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
Room Heater : सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर (Room Heater) या ब्लोअर खरीदना पसंद करते है। सर्दियों के मौसम में रूम हीटर आपको घर या ऑफिस में गर्म रखकर काफी राहत और आराम देते हैं। इस प्रकार ठंड के मौसम के साथ एक रूम हीटर में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है, क्योंकि यह आपको न केवल ठंड से बचाता है बल्कि सर्दियों से होने वाली सर्दी से भी बचाता है। इन Hot Air Blower से गर्म हवा निकलती है, जो पूरे कमरे को ठंड में गर्म रखने का काम करती है। इससे आपको हाथ पैर सेंकने में भी मदद मिल जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए एक रूम हीटर की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम रूम हीटर के कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर आए है।
अगर आप भी Room Heater के टॉप ब्रैंड्स को ऑनलाइन सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हम यहां बचत वाली डील लेकर आ गए हैं। ये रूम हीटर कड़ाके की ठंड में भी गजब की गर्मी देते हैं और आपको ठंड से बचाए रखते हैं। इनकी इस शानदार डील को मिस नहीं करना चाहते हैं तो यहां देखें बेहतरीन रूम हीटर….
Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
Orpat OEH-1220 2000-वाट फैन हीटर
2000 वाट पॉवर वाला यह Room Heater कमरे को काफी हद तक गर्म रख सकता है। इस हीटर को आप अपने घर, ऑफिस और फैक्ट्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको न के बराबर ठंडी लगती है और बिल पर लगाम लगाए रखने के लिए भी यह हीटर काम आएगा।
Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
समरकूल एचसी-100 रूम हीटर
रस्ट फ्री बॉडी और मेटल ग्रिल फैन बॉक्स होने के कारण आप इससे आराम से गर्म हवा का मजा ले सकते हैं। इस रूम हीटर में कॉपर वाइंडेड मोटर लगी है जो लोड बढ़ जाने के बाद भी जलती नहीं है और न ही इसकी परफोर्मेंस पर कोई विपरीत असर पड़ता है। इसे आप सस्ते दाम में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
Candes Lava 2000 Watts
यह Fan Heater 2 हजार वाट पॉवर वाला है। इस रूम हीटर की मदद से आप अपने घर के कोने-कोने को गर्म रख सकते हैं। यह एक साइलेंट ब्लोअर फैन रूम हीटर है, जिसकी बॉडी ब्लैक कलर में है। इस रूम हीटर से टेम्प्रेचर को भी आराम से कंट्रोल किया जा सकता है। स्टेबिलिटी के लिए इसमें हैवी स्टैंड भी मिल रहा है।
रूम हीटर के बढ़ते तामपान को कंट्रोल करने के लिए इस Room Heater एक शानदार टेक्नोलॉजी दी गई है, जो रूम हीटर को जलने से बचा लेता है। इसमें एक ओवरहीट प्रोटेक्शन और 2 साल की वारंटी भी मिलेगी। यह रूम हीटर एक पंखे की मदद से गर्म हवा फेंकता है, जिसकी मदद से कमरा गर्म रहता है। (Room Heater)
Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
केनवी यूएस स्मार्ट फैन हीटर (Kenvi US Smart Fan Heater)
लगभग एक साल तक की वारंटी पर मिल रहा यह Air Blower आपके कमरे को अच्छे से गर्म रख सकता है। इस रूम हीटर (Room Heater) में आपको ओवरहीट प्रोटेक्टर और चाइल्ड सेफ्टी भी दी गई है। इसकी मदद से अगर आपके घर में छोटा बच्चा रहता भी है, तो उसे भी कोई खतरा नहीं होगा। इस हीटर को ईएमआई पर भी खरीदने की सुविधा मौजूद है।