road safety committee meeting : बैतूल में भी चलेंगी सिटी बस, शहर से बाहर होगा बस स्टैंड, ऑटो में चस्पा होगी ड्राइवर की पूरी जानकारी; सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय

बैतूल (Betul Update)। जिले की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बुधवार को आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक (road safety committee meeting) में बैतूल नगर का बस स्टैंड (betul bus stand) शहर के बाहर (outside the city) स्थापित करने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि बस स्टैंड से शहर आने वाली सवारियों को असुविधा न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी बस (City bus) संचालन की रूपरेखा तैयार की जाए।

बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने की। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि सवारी ऑटो रिक्शा में यात्रा करने वाली सवारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर की सीट के पीछे ‘आपका ड्राइवर’ शीर्षक से ड्राइवर का नाम एवं पता, उसका मोबाइल नंबर, फोटो, पुलिस के हेल्पलाइन नंबर सहित चस्पा करवाया जाएगा। प्रत्येक ऑटो रिक्शा को आरटीओ के पंजीयन नंबर के अलावा यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय सीरियल नंबर भी दिया जाएगा, ताकि यात्रा कर रही सवारी को उस ऑटो के बारे में पूरी जानकारी रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।

बैठक में गूगल मैप पर सभी शासकीय अस्पतालों एवं प्रमुख कार्यालयों की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई संचालित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी से कहा गया। बैतूल-हरदा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक संकेत बोर्ड लगाने के एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। करबला पुल पर रैलिंग लगाने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

बरेठा घाट पर आवश्यक स्थानों पर रैलिंग लगाने हेतु भी बैठक में निर्देश दिए गए। वर्तमान में मौजूद बस स्टैंड पर यात्री बसों की सुव्यवस्थित पार्किंग एवं साफ-सुथरी प्रसाधन व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पाबंद किया गया। पुलिस ग्राउंड के सामने वाली सडक़ पर यातायात सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चौपाटी के नेहरू पार्क तरफ के स्थान का विस्तारीकरण एवं वर्तमान सडक़ को पुलिस ग्राउंड की बाउंड्री वॉल तक चौड़ी करने के मुद्दे का भी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

गुड सेमरिटन योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में सहायता करने वाले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के बैठक में निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा गया कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

बाजारों में दुकानों के आगे सामान रख यातायात अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं बड़े प्रतिष्ठानों के सामने पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा गया। विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के लिए भी बैठक में आरटीओ को निर्देश दिए गए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News