Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में पंत बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना के बाद मर्सिडीज कार में भीषण आग भी लग गई थी। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया (Rishabh Pant Accident Video) पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि पंत समय रहते कार से बाहर आ गए। पंत ने खुद हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि हादसा शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।
आग का गोला बनी कार (Rishabh Pant Accident Video)
इस दूर्घटना के बाद पंत जहां अस्पताल में भर्ती हैं वहीं उनकी कार अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कार का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें वह पूरी तरह से जली हुई नजर आ रही है जिससे ये साफ होता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा। इससे ये भी साफ होता है कि पंत ने कूदकर जान बचाई है।
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/KaustubhP26/status/1608681854252781568
विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले पंत
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत कार को खुद ही चला रहे थे। ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी। यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। ऋषभ पंत ने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले।
ऋषभ पंत को गंभीर चोटे, क्रिकेट से बन सकती दूरी
इस भीषण हादसे के बाद पंत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पंत के माधे और पैर में चोट लग गई है। पैर में चोट ज्यादा होने के चलते प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। पंत की फिलहाल स्थिति नार्मल है। पुलिस के मुताबिक पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनके सिर और पीठ में भी चोट लगी है।