जनपद सीईओ, इंजीनियरों, पटवारियों, नपा अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक लेकर दिए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने निर्देश
Review Meeting : बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल को सुंदर, स्वच्छ और सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सतत प्रयासरत बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मंगलवार को बाल मंदिर सभाकक्ष में नपा के राजस्व अधिकारियों, इंजीनियरों, पटवारियों और ठेकेदारों की अलग-अलग बैठकें ली। इसके पश्चात उन्होंने जनपद सीईओ व इंजीनियरों की बैठक जनपद कार्यालय में लेकर विकास-निर्माण कार्यो की समीक्षा की।
बाल मंदिर में हुई बैठकों में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निर्माण कार्यों में न तो क्वालिटी से समझौता होगा और न ही लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। इसलिए सभी समन्वय स्थापित कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। राजस्व, नपा अधिकारियों और बैतूल नगर के पटवारियों की बैठक में बैतूल विधायक ने निर्देश दिए कि बैतूल नगर में स्वीकृत सड़क, नाली निर्माण के कार्य शुरू करने के पहले निर्माण स्थल का सर्वे कर अतिक्रमण अनिवार्य रूप से हटाए।
अतिक्रमण हटाए बिना न बनाएं सड़क
अतिक्रमण हटाए बिना एवं बगैर नाली निर्माण के सड़कों का निर्माण न करें। सड़क-नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर की शेष भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए रोड लेबिल के नीचे पेवर ब्लॉक लगवाकर उस स्थान का उपयोग पार्किग के लिए करवाएं।
कार्यस्थल पर लगाएं साइन बोर्ड
उन्होंने कहा की निर्माण कार्य शुरू होने से पहले निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी का साइन बोर्ड जरूर लगाएं। बैतूल विधायक ने ठेकेदारों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें ठेकेदारों से साफ तौर पर कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीें करेगें। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, नपा के इंजीनियर, पटवारी, ठेकेदार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
चौराहों का चौड़ीकरण-सौन्दर्यीकरण
बैठक में बैतूल विधायक ने कहा कि बैतूल शहर के लगभग दर्जन भर बड़े चौक-चौरहों का सौंदर्यीकरण-चौड़ीकरण किया जाना है। यह कार्य शुरू करने के पूर्व नपा एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम चौक-चौराहों का सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त करें। अतिक्रमण हटाने के बाद ही सौन्दर्यीकरण-चौड़ीकरण कार्य करने की कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि चौराहों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आसपास ‘शॉप आन व्हील’ बनानें की प्लानिंग कर उसका क्रियान्वयन करें।
एक परिवार-एक दुकान पर सख्ती से करें अमल
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें अधिकारियों से कहा कि बैतूल शहर को व्यवस्थित करने के लिए अतिकमण मुक्त करना आवश्यक है। साथ ही अतिक्रामकों की रोजी रोटी की चिंता कर उनका व्यवस्थापन करना भी जरूरी है। इसलिए अतिक्रमण हटाने के दौरान ‘एक परिवार एक दुकानÓ की अवधारणा पर सख्ती से त्वरित अमल करें।
इन अतिक्रामकों को किया जाएं चिन्हित
उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में कम से कम पांच वर्ष से निवास कर रहे तीन वर्ष पुराने अतिक्रामकों को अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित करें तथा प्रत्येक अतिक्रमित परिवार के एक सदस्य के व्यवस्थापन की व्यवस्था करें। इसमें बैतूल शहर में पक्की दुकान नहीं होने की अनिवार्यता भी रहे। जिले के बाहर के अतिक्रामकों के अतिक्रमण सख्ती से हटाएं।
सब्जी गुजरी के लिए करें स्थल चयन
बैतूल विधायक नें अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैतूल शहर में जगह-जगह लग रही सब्जी-फलों की दुकानों से हो रही अव्यवस्था के मददेनजर शहर में फल मार्केट एवं प्रतिदिन सब्जी गुजरी के लिए स्थल चयन कर जल्द से जल्द फल मार्केट सब्जी गुजरी लगाने की व्यवस्था बनाएं।
टाईम लिमिट में करें ग्रामीण विकास के कार्य
विधायक श्री खण्डेलवाल नें मंगलवार दोपहर को जनपद पंचायत कार्यालय बैतूल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ईई; बैतूल, आठनेर, जनपद सीईओ, आरईएस व मनरेगा के इंजीनियरों और परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा की।
लेटलतीफी पर जताई नाराजगी
निर्माण कार्यों के एस्टीमेट, टीएस बनाने में की जा रही लेटलतीफी पर विधायक नें नाराजगी जाहिर कर कहा कि निर्माण-विकास कार्यों से संबंधित एस्टीमेट, टीएस, मूल्यांकन रिपोर्ट सहित अन्य तकनीकि कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम खत्म हो गया है। इसलिए विधायक, सांसद निधि सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। लापरवाही और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सामुदायिक भवनों को बहुउपयोगी बनाएं
विधायक श्री खण्डेलवाल ने अधिकारियों एवं इंजीनियरों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत सामुदायिक भवनों का निर्माण ऐसा किया जाए कि वे बहुउपयोगी साबित हो। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए स्थल चयन के दौरान वहां पार्किंग, बगीचे सहित अन्य उपयोग के लिए भूमि की उपलब्धता का ध्यान रखा जाएं।
शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण को प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए सर्वसुविधायुक्त शॉपिंग कॉप्लेक्स निर्माण प्राथमिकता से करें। साथ ही स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिग के लिए भी दुकानों का निर्माण करवाएं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com