Retirement Scheme: बहुत से लोग ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी नहीं करते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें बेहतर भविष्य मिले और वह इसके लिए कोई अच्छा सा पेंशन प्लान की तलाश में हमेशा रहते हैं। आज हम आपको एक सरकारी योजना के बारे में बता रहे हैं। इस योजना में आप सिर्फ ₹200 रोज बचाकर ₹50000 महीने की पेंशन पा सकते हैं। इसमें आपको क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
- Also Read : NPS Scheme: सरकार की नई योजना में हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपए की पेंशन, बस करना होगा ये काम
यह है वह सरकारी योजना (Retirement Scheme)
यह सरकारी स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश करने वालों के लिए है। राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) नाम की इस स्कीम में आप लंबी अवधि के लिए हर रोज ₹200 के हिसाब से हर महीने ₹6000 डालते हैं, तो आपको 60 साल की उम्र के बाद ₹50000 मासिक पेंशन प्राप्त होगी। इस स्कीम में टियर-1, टियर 2 दो तरह के अकाउंट होते है। जिन लोगों का पीएफ जमा नहीं होता है वह tier1 अकाउंट 500 रुपए जमा करके खुलवा सकते हैं।
इस तरह मिलेगी 50000 की पेंशन
यदि अभी आपकी उम्र 24 साल है तब आपको यह स्कीम सबसे ज्यादा फायदा देगी। इस उम्र में आप NPS अकाउंट खुलवाते हैं और हर महीने 6000 रुपये इसमें निवेश करना होता है। 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसे जमा करने होंगे यानी कि करीब 36 साल इसमें पैसे जमा करते रहना है। इसके बाद यह राशि 2,55,2000 रुपये हो जाती है। आपकी जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये हो जाती है।
आपकी मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी से एनपीएस एन्यूटी खरीदता है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा होंगे। इस पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो आपके खाते में कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 हो जाएगी। जब आप के 36 साल पूरे हो जाएंगे तब एनपीएस आपको 50,000 रुपये महीना पेंशन रूप में देगी। (Retirement Scheme)