Remote Control Celling Fan: धांसू डील! आधी कीमत में खरीदें रिमोट वाले पंखे, इनके आगे फेल हैं कूलर

Remote Control Celling Fan, Syska Effecta SFR1500, Crompton Cromair, Goldmedal Geo Fox, Polycab Superia Lite SP01, Ceiling Fan Remote Control, Ceiling Fan With Remote Control, Orient Spectra Ceiling Fan With Remote,

Remote Control Celling Fan: धांसू डील! आधी कीमत में खरीदें रिमोट वाले पंखे, इनके आगे फेल हैं कूलर
Source: Credit – Social Media

Remote Control Celling Fan: गर्मी के सीजन में पंखे ही आम आदमियों के बजट में आते हैं। फिर भी कूलर की मदद लेते हैं ताकि गर्मी से राहत मिलती रहे। देश में कई जगह हीटवेव देखने को मिल रही है। इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में कूलर, एसी चला रहे हैं लेकिन इनसे भारी-भरकम बिजली का बिल भी आ रहा है। आजकल सबसे ज्यादा खरीदारी रिमोट से चलने वाले कुछ पंखों की हो रही है। यह पंखे इस समय आधी कीमत पर उपलब्ध है और इनकी ठंडी हवा आपको कूलर की हवा की जरूरत नहीं पड़ने देगी। चलिए जानते हैं इन पंखों के बारे में…

Syska Effecta SFR1500 : सिस्का कंपनी पंखों की नई-नई रेंज मार्केट में ला रही है। इसी में सिस्का कंपनी का BLDC (Brushless Direct Current) तकनीक वाला पंखा Effecta SFR1500 मार्केट में मौजूद है। यह पंखा न केवल बेहतरीन हवा देता है बल्कि बिजली की खपत को 50 फीसदी तक कम कर देता है। यह सिर्फ 30 वाट बिजली की खपत करता है। यह डस्ट रेजिस्टेंट (dust resistant) है। इसका डिजाइन इस प्रकार किया गया है कि इस प्रकार धूल कर असर काफी कम होता है।इसकी कीमत इस समय 6999 रुपये हैं।

Crompton Cromair: इस पंखे में BLDC तकनीक इस्तेमाल की गई है। यह दूसरे सीलिंग फैन की तुलना में बिजली खपत कम करता है। यह हाई स्पीड और फ्लो वाला पंखा है। यह सीलिंग फैन 28W पावर वाला है। इस सीलिंग फैन का लुक भी यूनिक और काफी अट्रैक्टिव है। इस पंखे की स्पीड काफी अच्छी है। यह 350 RPM की स्पीड से हवा देता है। इसके ब्लेड से हवा काफी अच्छे से फ्लो होकर आती है। इसकी कीमत 6500 रुपये हैं।

Goldmedal Geo Fox: अगर आप स्टाइलिश BLDC पंखे की तलाश में हैं तो Goldmedal कंपनी का यह पंखा आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी मोटर पूरी तरह कॉपर (copper) की बनी है जिसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। लंबे समय तक चलने पर भी इसकी मोटर गर्म नहीं होती है। यह पंखा कम वोल्टेज में भी इसकी स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ता और इससे ठंडी हवा लगातार आती रहती है। इसकी कीमत 5300 रुपये हैं।

Polycab Superia Lite SP01: अगर आप डेकोरेटिव पंखे की तलाश में हैं तो इसके लिए Polycab का यह पंखा बेहतर रहेगा। इस पंखे में लाइट लगी है। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। इसका डिजाइन इस पंखे को खास बनाता है। 75 वाट वाले इस पंखे में एक LED लाइट लगी है। यह 6 अलग-अलग रंग की रोशनी देती है। इस पंखे के साथ रिमोट कंट्रोल आता है जिसकी मदद से LED लाइट को भी कंट्रोल कर सकते हो। यह पंखा 8490 रुपये का हैं।

Orient Electric Aeroquiet BLDC: ओरिएंट कंपनी के BLDC पंखे भी मार्केट में धूम मचा रहे हैं। ये पंखे न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि इनकी हवा का फ्लो भी काफी दमदार है। ये बिजली का खर्च भी बचाते हैं। साथ ही ये चलते हुए आवाज भी नहीं करते। इन पंखों के ब्लेड इस प्रकार बनाए गए हैं ताकि इनसे ज्यादा हवा आए। इसके ब्लेड बनाने में ABS मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ये ब्लेड रस्ट-फ्री हैं यानी जब पंखा चलता है तो इनके किनारों से धूल-मिट्टी बहुत तक चिपकती है। इसकी कीमत 5885 रुपये हैं।  (Remote Control Celling Fan)

Related Articles