
Redmi Note 13 Series: Xiaomi जल्द ही दमदार फीचर्स के साथ इस सीरीज में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने Redmi Note 13 5G सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। ये फोन्स 4 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। हालांकि, इस सीरीज में Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 200MP के दमदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा। अगर प्रो वेरिएंट्स की बात करें, तो कंपनी इसमें 200MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। ये जल्द ही Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते है इसक फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में…
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? (Redmi Note 13 Series)
Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स एक दूसरे से काफी मिलते हैं। इन फोन्स में कंपनी 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले देगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया जाएगा।
Redmi Note 13 Pro Plus की बात करें तो इसमें आपको IP68 की रेटिंगम ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट जे फास्ट चार्जिंग के साथ और MediaTek Dimensity 7200 Ultra 4nm प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का OIS Samsung ISOCELL HP3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। फ्रंट में 16MP का कैमरा ही कंपनी दे सकती है। (Redmi Note 13 Series)

इतनी होगी Redmi के 5G स्मार्टफोन की कीमत? (Redmi Note 13 Series)
टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो Redmi Note 13 Pro 5G की बॉक्स पर कीमत 32,999 रुपये होगी। ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। चीन में कंपनी ने इस फोन को 1799 युआन (लगभग 21,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है। उम्मीद है कि भारत में ये फोन 25 हजार रुपये तक के बजट में आएगा। (Redmi Note 13 Series)
- Also Read: PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन

वहीं इसका प्लस वेरिएंट यानी Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन 25 हजार रुपये से ऊपर के सेगमेंट में लॉन्च होगा। कंपनी इस सीरीज में एक स्टैंडर्ड वेरिएंट भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी। ब्रांड Redmi Note 13 को 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇