Govt Job : भारत की सबसे पुरानी और सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने सहायक ग्रेड-3 के 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के लिए स्नातक युवक-युवती आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। इन्हीं दोनों तारीखों के बीच आवेदन शुल्क भी जमा किया जा सकता है। परीक्षा का ऑनलाइन पहला चरण 30 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा चरण 28 दिसंबर 2024 को होगा।
पद के लिए आयु सीमा
सहायक पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता है। इसके अलावा उम्मीदवार जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन करना चाहता है, उस प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए, अंतिम परीक्षा से पहले एक क्षेत्रीय भाषा परीक्षा आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय भाषा परीक्षा में दक्ष नहीं पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस पद के लिए एससी, एसटी, पीब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमेन को 100 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। इनके अलावा सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकेगा।
वेतन और प्रोबेशन पीरियड
इस पद के लिए 20405-62265 का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। एक मेट्रो शहर में प्रारंभिक चरण में कुल परिलब्धियाँ लगभग रुपये 39,000 प्रति माह प्राप्त होगी। साथ ही कंपनी के नियमों के अनुसार अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए ⇒यहां⇐ क्लिक करें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com