Rechargeable Fans: गर्मी में बिना बिजली ठंड का मजा देंगे यह रिचार्जेबल फैन, आधी कीमत पर लगा है सेल

Rechargeable Fans: This rechargeable fan will give you the fun of cold without electricity in summer, sale is on at half the price

Rechargeable Fans: गर्मी में बिना बिजली ठंड का मजा देंगे यह रिचार्जेबल फैन, आधी कीमत पर लगा है सेलRechargeable Fans: मार्च की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने भी धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश के कई हिस्से में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गर्मी से पंखे कुछ राहत तो देते हैं, लेकिन बिजली कट जाने के बाद काफी परेशानी होती है। ऐसे में रिचार्जेबल फैन (Rechargeable Fans) आपके काम आ सकते हैं। यह फैन बिना बिजली के आपको गर्मी से राहत दिलाएंगे।

50% की मिल रही छूट

गर्मियां शुरू होते ही कई रिचार्जेबल फैन बाजार में आ गए हैं। यह पंखे बिजली जाने के बाद भी चलते रहते हैं क्योंकि इन्हें सूर्य की रोशनी से भी चार्ज किया जा सकता है। उनकी कीमत में अभी 50% की छूट मिल रही है। यानी कि आधी कीमत में आपको कमाल के फीचर्स वाले पंखे खरीदने का मौका मिल रहा है।

WorldCare Solar Energy Fan

WorldCare Solar Energy Fan रिचार्जेबल है। बिजली रहे या ना रहे, यह चलते रहेंगे। इन्हें सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है। इसलिए बिजली जाने के बाद भी गर्मियों में आपको आराम रहेगा। इस पंखे की कीमत की बात करे तो 51% की छूट के बाद यह 3,959 रुपए में मिल रहे हैं। जबकि, इनकी कीमत 8,082 रुपए है। इस पंखे को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

Weri Rechargeable Fan

Weri Rechargeable Fan वजन में हल्के होते हैं। साथ ही यह पोर्टेबल और रिचार्जेबल फैन है। पंखे होने बाद भी यह ठंडी हवा देते हैं। इसके अलावा सबसे अच्छी बात कि अभी इसमें 50% की छूट भी मिल रही है। इन्हे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत की बात करे तो यह 5,870 रूपए में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 11,740 रूपए है। इस तरह से आधी कीमत में अभी यह पंखे मिल रहे हैं।

Indiana Magic Rechargeable BLDC Fan पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही यह भी एक रिचार्जेबल पंखा है। इसकी कीमत की बात करे तो 49% के डिस्काउंट के बाद 4,500 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी कीमत 8,990 रुपए है। यानी की इस पंखे को अभी खरीदने में बड़ी बचत होगी।

Related Articles