6 माइक वाला Realme Buds Air 6 होने वाला हैं लॉन्च, कीमत होगी इतनी

By
On:

Realme Buds Air 6 : भारत में जल्द ही Realme Buds Air 6 लॉन्च किया जाएगा और यह Realme Buds Air 5 का अपग्रेड वर्जन होगा। कीमत और फीचर्स की बात करें तो ये अब तक का सबसे एडवांस्ड ईयरबड होने वाले हैं।

22 मई को लॉन्च होंगे ईयरबड्स

दरअसल, रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग Realme Buds Air 6 भारत में 22 मई को दोपहर 12 बजे Realme GT 6T के साथ लॉन्च होगा। इसे अमेजन, कंपनी की ऑफिशियल साइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इसके लिए एक अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।

6 माइक वाला Realme Buds Air 6 होने वाला हैं लॉन्च, कीमत होगी इतनी
Credit – Social Media

सेगमेंट फर्स्ट Hi-Res सर्टिफाइड ईयरबड्स

Realme बड्स एयर 6 को व्हाइट कलर ऑप्शन में टीज किया गया है। चार्जिंग केस का डिजाइन, इसके पिछले मॉडल के समान ही दिखाई देता है, नए मॉडल में रियलमी ने हल्के फुलके बदलाव ही किए हैं। कहा जा रहा है कि यह ईयरबड्स LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट के साथ Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे।

Credit – Social Media

Realme Buds Air 6 India Launch

भारत में इतनी होगी कीमत (Realme Buds Air 6)

अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 12.4 मिमी ड्राइवर्स लगे होंगे, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे बड़े होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑडियो वियरेबल की कीमत या प्राइस रेंज का खुलासा नहीं किया है, इसलिए हमें सटीक कीमत जानने के लिए 22 मई तक इंतजार करना होगा।

लेकिन बता दें कि पुराने रियलमी बड्स एयर 5 को देश में 3,699 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत भी इसी के आसपास होगी। बता दें कि इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत 3100 रुपये है। चीन में इसे टाइटेनियम स्काई ऑरेंज, फैंटेसी पर्पल और सेरेनिटी ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Credit – Social Media

सेगमेंट फर्स्ट 6-माइक ENC वाला ईयरबड्स

रियलमी बड्स एयर 6 में 50dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलने की भी पुष्टि की गई है। ईयरबड्स में एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ 6-माइक सिस्टम भी होगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह शोर वाले माहौल में भी यूजर को क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करेगा।

इसके अलावा, रियलमी ईयरबड्स 55ms लैटेंसी के साथ आएंगे, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। कहा जा रहा है कि ANC ऑन होने पर ईयरबड्स 6 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment