Realme 12x 5G : Realme 12x 5G के भारत में लांच होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है। यह फोन अफॉर्डेबल 5G फोन होगा और इसमें आपको फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। कीमत के मामले में काफी कम होने के बावजूद इसमें जो फीचर्स होंगे, वह काफी दमदार होंगे।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Realme 12x 5G में 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 6.72-inch का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो Full HD+ रेजोल्युशन के साथ आएगा। चलिए जानते हैं सारे फीचर्स के बारे में…
Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme 12x 5G में 6.72-inch का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो Full HD+ रेजोल्युशन के साथ आएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें 950 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके सेंटर में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है। यह एक LCD स्क्रीन होगी, जो Realme 12 5G जैसी होगी।
Realme 12x 5G Processor
Realme 12x 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो वेपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। यही प्रोसेसर एंट्री लेवल 5G इनेबल हैडसेट जैसे Redmi 13C 5G, POCO M6 5G, Samsung Galaxy F15 5G में इस्तेमाल किया गया है।
- यह भी पढ़ें: How to change Name in Voter ID: वोटर आईडी कार्ड में अपने मोबाइल से कर सकते सुधार, यह रही प्रक्रिया
Realme 12x 5G Camera
Realme 12x 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया जाएगा, जो AI Camera होगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का बेस्ट कैमरा होगा। इस फोन की मोटाई 7.69mm की होगी। हालांकि अभी सेल्फी कैमरे के बारे में डिटेल्स में नहीं दी है। आने वाले दिनों में इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
Let’s get into the details to elevate your 5G experience under 12K with the #EntryLevel5GKiller 📲
Launching #realme12x5G on 2nd April at 12 Noon
Stay tuned!Know more: https://t.co/cwWdl8GHSJ pic.twitter.com/yia9uDbFgc
— realme (@realmeIndia) March 27, 2024
Realme 12x 5G storage
यह फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज है। चीन में उपलब्ध Realme 12x सिर्फ 15W चार्जिंग का सपोर्ट करता है, जबकि भारतीय मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन ₹12000 से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध होगा।
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇