Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

By
On:
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

Realme 11 Pro+ : रियलमी ने मार्केट मे अपना नया स्‍मार्टफोन, यानी Realme 11 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। साथ ही इस स्‍मार्टफोन में 200MP का कैमरा देखने को मिलता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने रियलमी 11 लाइनअप से टॉप एंड मॉडल की घोषणा की है। यह स्‍मार्टफोन शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते है रियलमी के इस स्‍मार्टफोन के धासु फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme 11 Pro+ Smartphone की कीमत (Realme 11 Pro+)

Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में कीमत की बात की जाये तो Realme 11 Pro+ smartphone दो स्टोरेज (8GB + 256GB और 12GB + 256GB) के साथ आता है। Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है, जबकि टॉप 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये देखने को मिल जाती है।

Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

लुक है काफी शानदार (Realme 11 Pro+)

डिज़ाइन की बात की जाये तो Realme 11 Pro+ का डिजाइन काफी शानदार है। रियलमी स्मार्ट फोन में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। साथ इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ एक फॉक्स लेदर डिजाइन किया गया है। रियलमी फोन में कर्व्ड एज देखने को मिल जाता है।

Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

Realme 11 Pro+ smartphone के स्पेसिफिकेशन (Realme 11 Pro+)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो Realme 11 Pro+ smartphone में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले में कर्व्ड एज हैं और स्क्रीन के टॉप पर एक सेंटर पंच होल सेल्फी कैमरा कटआउट देखने को मिल जाता है। यह 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। Realme 11 Pro+ Mediatek Dimension 7050 से लैस है, जो डाइमेंशन 1080 एसओसी का रीब्रांडेड वर्जन होगा। Realme स्मार्टफोन में चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रियलमी स्मार्टफोन Android 13 ओएस पर आधारित Realme UI 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

Realme के नए स्‍मार्टफोन के साथ शानदार कैमरा (Realme 11 Pro+)

कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो Realme 11 Pro+ में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Realme 11 Pro+स्मार्ट फोन में 200 megapixel का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। इसके साथ ही 8 megapixel के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2 megapixel के मैक्रो शूटर के साथ जोड़ा गया है। Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32 megapixel का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम
Realme 11 Pro+ : Realme का 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 100W की मिलती है फ़ास्ट चार्ज़िंग, कीमत में भी काफी कम

बैटरी और दमदार फ़ीचर्स (Realme 11 Pro+)

Realme 11 Pro+स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप की बात की जाये तो फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा Realme 11 Pro+स्मार्ट फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और हाई रेस ऑडियो जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News