
Realme 11 Pro 5G: भारत में अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी टेक कंपनी रियल मी जल्द ही अपना एक धमाकेदार फोन लॉन्च कर रही है। DSLR कैमरे के साथ इस फोन में सुपर प्रोसेसर और धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे, जो अन्य मौजूदा कंपनियों के फोन को कड़ी टक्कर देंगे। कंपनी द्वारा इस फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा जो कि सबसे खास है क्योंकि देश में सबसे ज्यादा ग्राहक बजट और मिडरेंज फोन के हैं। एक भारतीय टिप्सटर ने दावा किया है कि ‘Realme 11 Pro’ (Realme 11 Pro) और Realme 11 Pro+ (Realme 11 Pro+) जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किए जाएंगे। इनके साथ रियलमी बड्स एयर 5 प्रो भी लाया जाएगा। रियलमी ने इन स्मार्टफोन्स को मई में चीन में पेश किया था। दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek का Dimensity 7050 प्रोसेसर लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख हुई लीक
जाने-माने टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने ट्विटर पर ‘Realme 11 Pro 5G’ सीरीज की रैम और स्टोरेज की जानकारी दी है। इसके साथ ही भारत लॉन्च की तारीख भी लीक हो गई है। टिप्स्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन भारत में 8 जून को लॉन्च होंगे। इसके साथ ही ‘रियलमी बड्स एयर 5 प्रो’ टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे।
गजब के होंगे फीचर्स
Realme 11 Pro को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में लाया जाएगा। कंपनी इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। Realme 11 Pro+ को 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन शेड्स में आ सकते हैं।

कीमत भी होगी कम
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को इस महीने की शुरुआत में चीन में 1,699 युआन (लगभग 20,000 रुपये) और 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
- Also Read: Suzuki Max 100 :Yamaha RX100 से पहले मार्केट में गदर काटेगी Suzuki Max 100, लुक होगा सबसे जबरदस्त
100 वाट का मिलेगा चार्जर
इन फोन के चीनी वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले है। मीडियाटेक का Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा है। 12GB तक रैम दी गई है। रियलमी 11 प्रो में डुअल रियर कैमरे हैं, जबकि रियलमी 11 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ये फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। 11 Pro के साथ कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर रही है, जबकि 11 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।