RBI Ban Paytm: RBI ने दिग्गज कंपनी Paytm पर बड़ा एक्शन लेते हुए 31 जनवरी को Paytm Payment Service पर रोक लगा दी है। ऐसे में paytm उपयोग कर रहे यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि इस महीने से पेटीएम द्वारा जाने वाली सुविधा का लाभ मिल पाएगा या नहीं। उन्हें ये भी कंफ्यूजन है कि कहीं paytm ऐप बंद ना हो जाए।
भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश देते हुए कहा कि अब paytm पेमेंट सर्विस अपने खातों या वॉलेट में नई जमा स्वीकार नहीं कर सकती है। साथ ही paytm पेमेंट बैंक नए कस्टमर भी नहीं जोड़ पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उस पर भी पाबंदी लगा दी है। यानी कि अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा। (RBI Ban Paytm)
अगर आपने भी अपने पेटीएम से पेटीएम बैंक का अकाउंट लिंक किया होगा तो आप भी UPI के द्वारा payment नहीं कर सकते। लेकिन, अगर आपने किसी अन्य बैंक अकांउट (bank account) को लिंक किया होगा, तो आप यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर पाएंगे। (RBI Ban Paytm)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Payment Bank में कस्टमर नहीं जोड़ने के निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि Paytm Payment Bank को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी यूजर्स के खाते, वॉलेट और फास्टैग (FASTag) में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं करेगा। RBI के द्वारा बताया गया है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट राशि को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल बिना रोक-टोक के किया जा पाएगा। (RBI Ban Paytm)
ग्राहक बचे हुए पैसों का क्या करें (RBI Ban Paytm)
अगर कस्टमर के द्वारा यूज किए जाने वाले प्रीपेड उपकरणों, FASTag, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि किसी में भी कोई राशि बची है तो वे बिना किसी परेशानी के राशि को खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके बचत बैंक खातों, चालू खातों में कोई राशि बची है तो आप इसे निकाल भी सकते हैं। (RBI Ban Paytm)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇