Ration Card KYC : अगर आप के पास भी Ration Card है और आपने KYC नहीं की है तो आप जल्द ही Ration Card KYC कर ले नहीं तो आपको फ्री का राशन मिलना बंद हो जायेंगा। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 थी अब इस तारीख को बढ़ाकर फ़रवरी 2025 कर दी है। आप इस तारीख तक अब Ration Card की KYC कर सकते है।
Ration Card KYC का उद्देश्य
ई-केवाईसी प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राशन कार्ड का लाभ सही और पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। यदि आप समय पर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है, जिससे आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
Ration Card KYC की प्रक्रिया
अगर आपने Ration Card की KYC नहीं की है तो आप अपने नजदीकी राशन की दूकान पर जाकर KYC कर सकते है इसके लिए आपको अपने साथ में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर अपने साथ जरुर लेकर आये। जिन लोगों का भी नाम राशन कार्ड में है उन सभी लोगों को KYC करना बहुत ही जरूरी है।
Ration Card KYC नहीं करने पर
अगर आप Ration Card KYC नहीं करते है तो आपको फ्री में राशन मिलना बंद हो जायेंगा और साथ ही में आपका राशन कार्ड से नाम भी कट सकते है। इसलिए आप समय सीमा से पहले eKYC जरूर कर ले।
खास खबरे
- Today Betul-Indore Mandi Bhav: बैतूल और इंदौर मंडी में आज 12 मार्च 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Cobra ka video: घंटों की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू, फिर कोबरा ने दिखाया शाही अंदाज
- Holi Songs 2025: इस होली पर “रंगीलो मेरो बलमा” की है धूम, आग की तरह फ़ैल रहा आकृति नेगी का मस्ती भरा यह गाना
- Betul crime news: दो पिकअप सहित गोवंश की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 मवेशी कराए गए मुक्त
- Madhyapradesh Samachar: मध्य प्रदेश में चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान, तीन महीने में किए जाएंगे यह महत्वपूर्ण कार्य