Rashtriya Shikshak Samman : राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान प्राप्‍त होने पर सारिका राजभवन में आमंत्रित, राज्‍यपाल से की भेंट, दी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी

By
On:
Rashtriya Shikshak Samman : राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान प्राप्‍त होने पर सारिका राजभवन में आमंत्रित, राज्‍यपाल से की भेंट, दी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी
Rashtriya Shikshak Samman : राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान प्राप्‍त होने पर सारिका राजभवन में आमंत्रित, राज्‍यपाल से की भेंट, दी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी

Rashtriya Shikshak Samman : राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्‍यप्रदेश से राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान (Rashtriya Shikshak Samman) प्राप्‍त शिक्षक के रूप में नर्मदापुरम से सारिका घारू को राजभवन आमंत्रित कर उनके वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियों की जानकारी प्राप्‍त की। इस अवसर पर राज्‍यपाल ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्‍व समाज का सबसे कठिन एवं महान दायित्‍व है। (Rashtriya Shikshak Samman)

वह समाज और देश के भविष्‍य का निर्माता है। शिक्षकों पर समाज की दशा और दिशा दोनो ही तय करने का उत्‍तरदायित्‍व होता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्‍कार देने का दायित्‍व भी शिक्षकों को निभाना चाहिये।

Rashtriya Shikshak Samman : राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान प्राप्‍त होने पर सारिका राजभवन में आमंत्रित, राज्‍यपाल से की भेंट, दी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी
Rashtriya Shikshak Samman : राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान प्राप्‍त होने पर सारिका राजभवन में आमंत्रित, राज्‍यपाल से की भेंट, दी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी

सारिका ने बताया कि वे महामहिम राज्‍यपाल के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में आरंभ किये गये सिकलसेल जागरूकता अभियान के लिये जनजातीय जिलों के विद्यार्थियों के बीच जाकर इस अनुवांशिक बीमारी के फैलाव को रोकने के लिये गतिविधियां कर रही हैं।

सारिका ने अपनी खगोलविज्ञान गतिविधियों को भी बताया। राज्‍यपाल ने प्रदेश से राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान सम्‍मान प्राप्‍त होने पर बधाई दी। (Rashtriya Shikshak Samman)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News