Ranbir Kapoor Hairstyle : रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म रामायण के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में रामायण को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। ताजा फोटोज में रणबीर कपूर की नई हेयर स्टाइल देखने में आई हैं।
इस फोटोज को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में उनकी जॉलाइन साफ दिखाई दे रही है। फैंस ने एक्टर के नए लुक की तारीफ के साथ कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। आलिम के पोस्ट किए गए स्नैपशॉट में, रणबीर साफ-सुथरे बालों के साथ क्लीन शेव में दिखाई दे रहे हैं। काली टी-शर्ट और शेड्स पहने हुए, वह शीशे में देख रहे हैं और आलिम उस पल को कैद कर लेते हैं। आलिम ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘R A N B I R K A P O R।’ (Ranbir Kapoor Hairstyle)
View this post on Instagram
Ranbir Kapoor, नितेश तिवारी की फिल्म Ramayan को लेकर बहुत चर्चे में हैं। फैंस उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के अगले पार्ट ‘एनिमल पार्क’ में उन्हें देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘एनिमल 2 लोड हो रहा है।’ एक फैन ने रणबीर की आने वाली फिल्मों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘यह फिल्म इंटरनेट तोड़ देगी।’ रणबीर के लुक की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘दुनिया तैयार नहीं है.. बनी।’ एक और फैन ने लिखा, ‘भाई की जॉलाइन चाकू से भी तेज है।’
- यह भी पढ़ें: Bagula aur Machhali ka Video: पहले कौआ फिर बगुले ने मसीहा बन बचाई मछली की जान, लोग बोले- इंसानों को सीखना चाहिए
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇