Ramlala Ki Pratima : बैतूल। भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रमुख त्योहार रामनवमी के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर, राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बैतूल नगर में एक भव्य और रोमांचक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा सम्पूर्ण जिले से भी श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
इस उत्सव में प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार सुनील प्रजापति द्वारा निर्मित अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में विराजित रामलला की आकर्षक मूर्ति की भी झांकी सजाई जाएगी, जो नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल को और भी उत्साहित करेगी।
मूर्ति की यह है विशेषता (Ramlala Ki Pratima)
यह मूर्ति श्री राम जन्मभूमि सरयू नदी के जल एवं मिट्टी से निर्मित है। मूर्ति रामनवमी के दिन शोभायात्रा में शामिल होंगी, जो शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस मूर्ति की ऊंचाई 9 फीट है और इसकी चौड़ाई 5 फीट है, जबकि इसका वजन 105 किलो है। सुनील प्रजापति ने बताया कि मूर्ति बनाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। इस कार्य में उनका पूरा परिवार सहयोग कर रहा है।
- यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है! टीना का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
भगवान विष्णु के अनेक अवतार (Ramlala Ki Pratima)
वरिष्ठ सहयोगी गोलू उघड़े ने बताया मूर्ति में श्री रामलाल के बालरूप के साथ कमल फूल, हनुमान, मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, ओम, पघ, चक्र, सूर्य, गदा, शंख, स्वस्तिक, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, कल्कि, गरुड़ आदि का स्वरूप संगठित हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को मजबूत करने का संदेश दिया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें: PM Kisan 17th Installment : इन किसानों की अटक सकती है 17वीं किस्त, लौटाना भी पड़ सकता है पुराना पैसा….
राम दरबार की झांकी भी रहेगी (Ramlala Ki Pratima)
वरिष्ठ सहयोगी गोलू यादव ने बताया कि शोभायात्रा में राम दरबार सहित बाहुबली हनुमान जी की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा में श्रीरामचंद्र, राम शिला, हनुमान, राम दरबार, आदिवासी नृत्य, वानर सेना, अखाड़ा, बाहुबली हनुमान जी, ढोल नगाड़े, कैसियो बाजे और दर्जनों झांकियां सम्मिलित रहेंगी।
जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि 17 अप्रैल दिन बुधवार शाम 5 बजे से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने समस्त हिन्दू समाज राम भक्तों से शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : इस पार्टी में मौजूद है एक चोर, हिम्मत है तो 7 सेकंड में ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे चैंपियन….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇