- अंकित सूर्यवंशी, आमला
Ramlala Ki Pran Pratishtha : श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति रेलवे कॉलोनी आमला ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम आमला अनुविभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम दीपावली त्योहार और राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि हमारे आराध्य श्री राम प्रभु 14 वर्षों का वनवास काटकर जब अयोध्या धाम पहुंचे थे तो अयोध्या वासियों ने दीपावली मनाई थी। वह दीपावली आज हमारे भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है जो भारत सहित सभी देशों में अति उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
सदियों के बाद घर आ रहे प्रभु (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
अब श्री रामलला सदियों के बाद अयोध्या धाम मंदिर में आ रहे हैं। विचारणीय है कि भारत में 14 वर्षों बाद श्रीराम के अयोध्या धाम आगमन पर ऐसी दीपावली मनाई जाती है तो 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में राम जी के आने पर ऐसी राम दीपावली मनाई जाएं जो अकल्पनीय, स्मरणीय अति हर्षोउल्लास की होगी।
आस में सिधार गए स्वर्ग (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
इस दिन के लिए कई लोगों ने तपस्या की, व्रत रखें, उपासना की, कई प्रकार के संकल्प लिए, साधनाएं की है। कई लोग इस दिन की आस में ही स्वर्गलोक सिधार गए। पीढ़ी दर पीढ़ी इस दिन के लिए प्राण तक न्यौछावर करती आ रही है।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes In Hindi: इंसान सबसे ज्यादा माफ़ी किसके सामने मांगता है..? सोंचो..! सोंचो..!
सभी भक्तों का पूरा होगा संकल्प (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को वह शुभ दिन आ रहा है जिसमें सभी संकल्पितों, साधकों, व्रतियों, उपासकों की मंशा पूर्ण होने वाली है। सभी लोग इस दिन राम दीपावली मना रहे हैं। अयोध्या धाम पहुंचने का मन सभी का है। सभी लोग तो अयोध्या धाम नहीं पहुंच सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : Hindi Jokes: प्रेमिका- जानू मैं अपना पर्स घर पर ही भूलकर आ गई हूं, मुझे एक हजार रुपये….
कैलेंडरों में छपवाएं राम दीपावली (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
इसलिए भारत के हर राम भक्त के घरों में 22 जनवरी 2024 सोमवार को राम दीपावली मनाने की तैयारी आरंभ है। अत: निवेदन है कि अन्य भारतीय त्योहारों की तरह राष्ट्रीय शासकीय व अन्य कैलेंडरों में 22 जनवरी को राम दीपावली छपवाने व विशेष हाईलाइट प्रिंट किया जाएं।
इन्होंने उठाई यह मांग (Ramlala Ki Pran Pratishtha)
साथ ही इस दिन भारत में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाएं जिससे सभी राम भक्त पर्याप्त समय होने पर उत्साह पूर्वक हर्षोल्लाह से राम दीपावली मना सके। ज्ञापन पर उमेश तायवाड़े, मनोज दीवाने, राजेश अमरोही, राकेश मिश्रा, संजय राठौर, अनिल सोनपुरे, प्रदीप ठाकुर, सुमित महत्व, पिंकी ठाकुर, राजू मालवीय द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇