Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota : श्रीराम के जयकारों से गूंजा मलकापुर, अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत, घर-घर पहुंचा आमंत्रण

अक्षत कलश की निकाली गई गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा, घर-घर रंगोली सजा कर किया स्वागत 

Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota : श्रीराम के जयकारों से गूंजा मलकापुर, अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत, घर-घर पहुंचा आमंत्रण
Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota : श्रीराम के जयकारों से गूंजा मलकापुर, अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत, घर-घर पहुंचा आमंत्रण

▪️लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की जिला मुख्यालय के समिति ग्राम मलकापुर में भव्य गाजे – बाजे और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसका  जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का बुधवार को कस्बे में पहुंचने पर राम भक्तों ने स्वागत किया। वहीं महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

महिलाओं ने अक्षत कलश को ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते बारी-बारी से अपने सिर पर रखकर कस्‍बे के घर घर अक्षत देकर 22 जनवरी को राम उत्सव मनाने का ग्रामीणों को न्यौता दिया। अक्षत कलश का ग्रामीणों द्वारा अपने घरो के सामने रंगोली सजाकर और जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

प्रातः काल प्राचीन शिव मंदिर खेड़ला किला से प्रारंभ हुई अक्षत कलश यात्रा ग्राम मलकपुर पहुंची तो सर्वप्रथम ग्राम देवता लिंबाजी बाबा के मंदिर में ग्राम के राम भक्त रमेश वर्मा ने शंख ध्वनि बजाकर स्वागत किया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

वहीं प्रेमकांत वर्मा, नवनीत वर्मा, शुभम महाराज, दीपक मेहतो, शिवशंकर हजारे आदि ने अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम के देवता को पीले चावल का निमंत्रण दिया।  (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे बच्चे (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

तत्पश्चात बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा में ग्राम की बच्चे केसरिया ध्वज पताका लिए चल रहे थे। इन्हीं के पीछे ग्राम के महिला, पुरुष एवं वृद्ध जन रंग-बिरंगे परिधान में सजे साथ-साथ चल रहे थे। जैसे-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी राम भक्तों की भीड़ भी बढ़ते जा रही थी।  (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

हर घर में पहुंचाया गया निमंत्रण  (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

कलश यात्रा के साथ-साथ रमेश वर्मा, शिवशंकर हजारे, राजा चौधरी ने ग्राम के प्रत्येक घरो में पीले चावल देकर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय अपने नजदीक के देवालय को राम मंदिर मानकर वहीं पर दीप जलाकर, पूजा अर्चना व विभिन्न धार्मिक आयोजन के लिए ग्राम वासियों से आग्रह किया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

ग्राम के मंदिरों में हुआ भव्य स्वागत (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

अक्षत कलश का ग्राम के मंदिरों में भव्य पुष्प वर्षा स्वागत किया। ग्राम के बजरंग मंदिर में मुन्नालाल विश्वकर्मा, राकेश महतो, ललित वर्मा, सीताराम मालवी आदि ने स्वागत किया। वहीं प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में भी पंडित श्रीकांत धामने, प्रदीप वर्मा, प्रफुल्ल वर्मा, अमित पटेल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

ग्राम के नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर में हरि पवार, प्यारेलाल पवार, छोटेलाल मर्सकोले आदि ने स्वागत किया। ग्राम के संतोषी माता मंदिर में अशोक हजारे, शेषराव बास्कर आदि ने स्वागत कर मंदिरों में भी देवी देवताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

शोभायात्रा में यह थे शामिल  (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

शोभायात्रा में ग्राम की कंचन पटेल, दुर्गा प्रसाद चौधरी, जितेंद्र वर्मा, त्रिलोचन चौधरी, संतोष घाघरे, रूपेंद्र महतो, मनीष चौधरी, लतेश महतो, धनराज मन्नासे, ठेग़ु हजारे,गुड्डा पवार, कृपांशु वर्मा, अर्पित वर्मा, हर्षित हजारे, तनु वर्मा, डब्बू महतो, अरमान पटेल,अनंत विश्वकर्मा आदि राम भक्त थे कलश यात्रा का समापन लिंबाजी बाबा मंदिर प्रांगण में महाआरती के पश्चात किया गया। (Ramkaj Ka Ghar Ghar Nyota)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News