Ramcharitmanas Katha… रामजी की भक्ति से होती है मोक्ष की राह प्रशस्त: साध्वी भावना दीदी

  • विजय सावरकर, मुलताई
    प्रभु श्रीराम की भक्ति से मानव जीवन का हर संकट का निदान होता है। प्रभु श्रीराम की भक्ति मोक्ष की राह प्रशस्त करती है। यह बात साध्वी भावना दीदी ने प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम मासोद में आयोजित रामचरितमानस कथा की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित श्रोताओं से कहीं।

    ग्राम मासोद के राम मंदिर परिसर में आयोजित हो रही नौ दिवसीय संगीतमय रामचरित मानस कथा में चित्रकूट से आई साध्वी भावना दीदी ने प्रवचन के दौरान कहा कि जब-जब धर्म पर अधर्म हावी हो, सत्य पर असत्य हावी हो तो रामजी के चरित्र या रामायण का पाठ कर लो, सत्य का मार्ग मिल जाएगा। अधर्म का साथ छूट जाएगा। जिस प्राणी ने राममयी गंगा में डुबकी लगाई हो उस प्राणी के सारे पाप जन्मों-जन्मों तक मिट जाते हैं।

    साध्वी भावना दीदी ने कहा कि रामजी के नाम मात्र से भारी पत्थर समुद्र के पानी में तैर सकता है। तो प्रभु राम की भक्ति से मानव जीवन को मोक्ष क्यों नहीं मिल सकता। लेकिन लगन और निष्ठा से भक्ति करना होगा। रामजी के जीवन से भक्ति मित्रता मातृ प्रेम की हमें सीख मिलती हैं। जीवन मे सारे संबंधों को किस प्रकार निभाना चाहिए राम जी के जीवन चित्रण से सीखना चाहिए। प्रतिदिन ग्राम मासोद सहित आसपास के ग्राम के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment