Ram Mandir Ayodhya : बैतूल। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे उनकी भक्ति के रंग में समूचा देश रंगता जा रहा है। सभी अपने-अपने स्तर से भगवान श्रीराम की आराधना करने के साथ-साथ अन्य आयोजन भी कर रहे हैं। रोजाना कहीं न नहीं कोई न कोई आयोजन लगातार हो रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को बैतूल के कोसमी की एमपी विनियर फैक्ट्री में स्थित भगवान श्री वेंकटेश के मंदिर में अयोध्या के राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। एमपी विनियर के प्रबंधक, धर्म प्रेमी और समाजसेवी अभिमन्यु श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा। (Ram Mandir Ayodhya)
- यह भी पढ़ें : Comedy Jokes: सारे पेड़ ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा, अंगूर की बेल, महुआ का पेड़….
उन्होंने सभी धर्मावलंबियों, नागरिकों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में शामिल होकर राम नाम स्मरण का लाभ उठाएं। सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होकर शाम 6:30 बजे समाप्त किया जाएगा। (Ram Mandir Ayodhya)
उल्लेखनीय है कि एमपी विनियर फैक्ट्री में स्थित श्री वेंकटेश मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है। यहां बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष मंदिर की स्थापना के अवसर पर यहां ब्रह्मोत्सव का आयोजन भी लगातार 3 दिनों तक चलता है। इसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। (Ram Mandir Ayodhya)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com