Raksha Bandhan Wishes: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है और आरती उतारती है। भद्रा के कारण इस बार राखी का यह पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएंगा। राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन एक-दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं और मिठाइयां खाने-पीने का सिलसिला दिनभर चलता है। हालांकि, जैसे-जैसे हम बड़े होने लगते हैं रिश्तों के बीच में मीलों की दूरी आ जाती है। अगर आपके भाई या बहन या कोई राखी ब्रदर या सिस्टर आपसे दूर है, तो ऐसे में आप उन्हें प्यार भरे संदेश और शायरी शेयर कर खुशियों को दोगुना कर सकती है।
प्यार भरे संदेश से दे रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।
हैप्पी रक्षाबंधन! !
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
हैप्पी रक्षाबंधन! !
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!