◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के प्रभातपट्टन जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजापुर में आखिरकार किस्मत ने पूनम दिनेश आजाद का साथ दिया। उनके नाम की पर्ची निकलने के साथ ही वे ग्राम पंचायत रजापुर की सरपंची हासिल करने की हकदार हो गई हैं। यहां सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें से पूनम दिनेश आजाद और सुमन शेषराव कपड़े को बराबर 562-562 मत प्राप्त हुए थे।
ग्राम पंचायत रजापुर में सरपंच पद के लिए पूनम दिनेश आजाद और कोमल शेषराव कुबड़े के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद पूनम और कोमल को बराबर-बराबर 562 -562 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव परिणाम टाई होने के कारण 14 जुलाई को प्रभातपट्टन में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची बरनी में डाली गई।
इसके बाद एक महिला से पर्ची निकलवाई गई। यहां पर्ची पूनम दिनेश आजाद के नाम की निकली। पर्ची के आधार पर पूनम आजाद को ग्राम पंचायत राजापुर की सरपंच की कमान मिली। रिटर्निंग ऑफिसर वीरेंद्र उईके ने पूनम आजाद को प्रमाण पत्र वितरित किया।
गौरतलब है कि चुनिंदा मामलों में ही ऐसी स्थिति बनती है। यही कारण है कि जिले का भी यह गिना-चुना ही मामला था। इसके चलते सभी को इस बात की उत्सुकता थी कि आखिरकार इस स्थिति में किस प्रत्याशी का साथ किस्मत देती है। यहां पूनम आजाद का साथ किस्मत ने दिया और वे विजयी घोषित कर दी गई हैं।