Parchi se faisla : किस्मत ने दिया पूनम का साथ, पर्ची में निकला नाम, मिली रजापुर पंचायत की सरपंची

By
Last updated:

◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के प्रभातपट्टन जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजापुर में आखिरकार किस्मत ने पूनम दिनेश आजाद का साथ दिया। उनके नाम की पर्ची निकलने के साथ ही वे ग्राम पंचायत रजापुर की सरपंची हासिल करने की हकदार हो गई हैं। यहां सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें से पूनम दिनेश आजाद और सुमन शेषराव कपड़े को बराबर 562-562 मत प्राप्त हुए थे।

ग्राम पंचायत रजापुर में सरपंच पद के लिए पूनम दिनेश आजाद और कोमल शेषराव कुबड़े के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद पूनम और कोमल को बराबर-बराबर 562 -562 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव परिणाम टाई होने के कारण 14 जुलाई को प्रभातपट्टन में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची बरनी में डाली गई।

Read Also… Toss se chunenge sarpanch : इस ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों को मिले बराबर-बराबर मत, अब टॉस से होगा फैसला

इसके बाद एक महिला से पर्ची निकलवाई गई। यहां पर्ची पूनम दिनेश आजाद के नाम की निकली। पर्ची के आधार पर पूनम आजाद को ग्राम पंचायत राजापुर की सरपंच की कमान मिली। रिटर्निंग ऑफिसर वीरेंद्र उईके ने पूनम आजाद को प्रमाण पत्र वितरित किया।

Read Also… Ambora nadi me badh : अंबोरा नदी की पुलिया से तीन फीट से ऊपर चल रही बाढ़, मुलताई का मासोद-आठनेर से कटा संपर्क

गौरतलब है कि चुनिंदा मामलों में ही ऐसी स्थिति बनती है। यही कारण है कि जिले का भी यह गिना-चुना ही मामला था। इसके चलते सभी को इस बात की उत्सुकता थी कि आखिरकार इस स्थिति में किस प्रत्याशी का साथ किस्मत देती है। यहां पूनम आजाद का साथ किस्मत ने दिया और वे विजयी घोषित कर दी गई हैं।

Read Also…दर्दनाक हादसा : खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा था युवक, अचानक पलटने से दबा नीचे, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बची जान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment