Railway News : ट्रेन से ले जा रहा था 225 बोतल शराब, आरपीएफ ने दबोचा

Railway News : एक युवक दक्षिण एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की 225 बोतल ले जा रहा था। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने उसे मुलताई रेलवे स्टेशन पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Railway News : ट्रेन से ले जा रहा था 225 बोतल शराब, आरपीएफ ने दबोचाRailway News : बैतूल। एक युवक दक्षिण एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की 225 बोतल ले जा रहा था। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने उसे मुलताई रेलवे स्टेशन पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

मध्य रेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 जुलाई को अपराध खुफिया शाखा (अखुशा) आमला में कार्यरत प्रधान आरक्षक अजय सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। यह जानकारी निरीक्षक अखुशा नागपुर को अवगत कराई गई, जिन्होंने प्रधान आरक्षक अजय सिंह और आरक्षक विकास कुमार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

दो भारी बैग के साथ मिला (Railway News)

उक्त ट्रेन को मुलताई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर समय लगभग 2.35 बजे निगरानी के दौरान, ट्रेन के पीछे वाले सामान्य कोच के सामने एक व्यक्ति को दो भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम समर सिंह चौहान, उम्र 29 वर्ष, पता वार खाश, औरंगाबाद, बिहार बताया।

पूछने पर यह मिला जवाब

उसने कहा कि उक्त दोनों बैग उसके हैं। जब बैग के अंदर रखे वजनी सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसमें अंग्रेजी शराब है। इसके बाद उक्त व्यक्ति और दोनों बैगों को आरपीएफ थाना आमला में लाया गया। बैगों को खोलकर देखने पर उनमें ऑफिसर्स च्वॉइस 90 एमएल की 225 बोतलें पाई गई। जिनकी कुल कीमत 20,250 रुपये आंकी गई।

आमला थाना को किया सुपुर्द (Railway News)

आरोपी और शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पत्र के साथ आरपीएफ पोस्ट आमला को सुपुर्द किया गया। आरपीएफ पोस्ट आमला ने शराब और आरोपी को राज्य उत्पादन शुल्क मुलताई को सुपुर्द किया। शराब तस्कर के विरुद्ध यू/एस 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *