Railway Knowledge : (नई दिल्ली)। अगर आपने यात्रा के दिन से काफी पहले टिकट बुक कराया है, तो आपको जरूर कंफर्म बर्थ मिली होगी। लेकिन बहुत बार त्यौहारों के दौरान या शादियों के सीजन में जब हम यात्रा के दिन के आस पास टिकट रिजर्वेशन कराते हैं तो टिकट वेटिंग में बुक होता है।
जब टिकट वेटिंग में चला जाता है तो उसपर GNWL, PQWL, RQWL आदि लिखा होता है। आइए जानते हैं आखिर इनका मतलब क्या होता है और इन स्थितियों में टिकट के कंफर्म होने के कितने चांस होते हैं…(Railway Knowledge)
वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कई प्रकार की होती हैं। किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है, इसकी जानकारी अक्सर लोगों को नहीं होती है। आज हम आपको वेटिंग लिस्ट के अलग अलग प्रकारों के बारे में बताएं। आप यहां जानेंगे किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है।
जनरल वेटिंग लिस्ट (GNWL) (Railway Knowledge)
GNWL का मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग टिकट उस वक्त जारी किया जाता है जब आप ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं। जैसे अगर कोई ट्रेन दिल्ली से चलकर मुंबई जाती है तो दिल्ली से टिकट लेने पर जनरल वेटिंग लिस्ट मिलेगा। अगर आप उसी ट्रेन में बीच के किसी स्टेशन से टिकट लेते हैं तो आपको जनरल वेटिंग नहीं मिलेगा। यह सबसे कॉमन वेटिंग लिस्ट होता है और इस वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने का चांस सबसे ज्यादा होता है।
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL)
RLWL का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग लिस्ट ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है। जैसे हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन में अगर कोई व्यक्ति पटना से टिकट लेता है तो उसे RLWL वेटिंग टिकट मिलेगा। ये स्टेशन ट्रेन के पूरे रूट में पड़ने वाले अहम शहर होते हैं। इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता।
क्या है PQWL?
PQWL का मतलब है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है। PQWL उन्हीं यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के शुरू और अंतिम गंतव्य स्टेशनों के बीच के किन्हीं स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं। इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है। यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है।
रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट (RQWL) (Railway Knowledge)
इसका मतलब होता है रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट और यह सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है। जब किसी रूट में कोई पूल्ड कोटा होता है, तब इस वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है। इस लिस्ट के टिकटों के कंफर्म होने के चांस काफी कम होते हैं।
रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC)
इसमें यात्री को आधी बर्थ दे दी जाती है यानी आरएसी टिकट होने पर एक बर्थ पर दो यात्री एक साथ सफर करते हैं। इसमें टिकट के कन्फर्म होने की संभावना काफी होती है।
- Also Read :Shri Krishna Bhajan : मन मोह लेगा भगवान श्री कृष्ण का ये प्यारा भजन “तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे”…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com