Railway GM Inspection : बैतूल। मध्य रेल के महाप्रबंधक रामकरण यादव ने गुरुवार को इटारसी-नागपुर खंड का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण इटारसी नागपुर खंड के भीतर विभिन्न स्थानों पर यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और परिचालन दक्षता के मूल्यांकन पर केंद्रित था। इस दौरान बैतूल में रेल सलाहकार समिति के सदस्य दीपक (दीपू) सलूजा ने भी जीएम से विशेष मुलाकात की।
निरीक्षण के दौरान जीएम श्री यादव ने इटारसी-घोड़ाडोंगरी के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण से शुरुआत करते हुए प्रमुख क्षेत्रों की सावधानीपूर्वक जांच की। घोड़ाडोंगरी स्टेशन की गहन जांच के साथ निरीक्षण जारी रहा, जहां श्री यादव ने यात्री सुविधाओं और सेवा की गुणवत्ता के महत्व पर जोर दिया। (Railway GM Inspection)
- Read Also : Room Heater: विंटर सीजन में घर लाएं ये टॉप ब्रांड के 5 Room Heater, घर के कोने-कोने को रखेगा गर्म
बैतूल में इन स्थानों का निरीक्षण (Railway GM Inspection)
इसके पश्चात श्री यादव बैतूल स्टेशन के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने स्टेशन कार्यालयों और स्टेशन का प्रथमदर्शी परिसर सहित स्टेशन परिसर के विभिन्न पहलुओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने क्षेत्र में रेलवे सेवाओं के सुधार के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संसद सदस्यों और विधायकों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की। (Railway GM Inspection)
आमला में सेवाओं में सुधार को प्राथमिकता (Railway GM Inspection)
निरीक्षण आमला स्टेशन पर जारी रहा, जहां श्री यादव ने यात्री सेवाओं में सुधार को प्राथमिकता दी और अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति की बारीकी से निगरानी की। आगे के निरीक्षणों में क्रू लॉबी, रनिंग रूम और दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) शामिल थे। (Railway GM Inspection)
- Read Also : CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात
तीसरी लाइन पर किया ध्यान केंद्रित (Railway GM Inspection)
श्री यादव ने इटारसी और नागपुर के बीच तीसरी लाइन परियोजना पर ध्यान केंद्रित किया। यह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए तैयार है। श्री यादव ने नारखेर-नागपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और चल रहे नागपुर स्टेशन पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। (Railway GM Inspection)
बैतूल को मिल सकती यह सौगातें (Railway GM Inspection)
रेलवे जीएम के आगमन को लेकर सांसद दुर्गादास उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं विधायक गंगा बाई उईके द्वारा उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु रेल सलाहकार समिति सदस्य दीपक दीपू सलूजा को उनसे चर्चा हेतु भेजा गया। (Railway GM Inspection)
- Read Also : Maa Machana Janmotsav 2023 : हजारों दीपों से जगमगा उठा मां माचना का तट, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
ब्रिज सर्वे कर स्टीमेट बनाने के निर्देश (Railway GM Inspection)
श्री सलूजा ने बताया कि उन्होंने प्रमुख रूप से सदर स्थित रेलवे अंडरब्रिज को लेकर चर्चा की। इस पर जीएम ने 3.5 मीटर के अंडरब्रिज का सर्वे पूर्ण कर स्टीमेट बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही रेल माल गोदाम का कार्य शीघ्र शुरू करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा ट्रेनों के परिचालन और स्टॉपेज के लिए पुरजोर तरीके से मांग उठाई गई। (Railway GM Inspection)
इन ट्रेनों का मांगा गया स्टॉपेज (Railway GM Inspection)
इनमें काछीगुड़ा एक्सप्रेस को आमला तक बढ़ाने, पवित्र नगरी मुलताई में अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस, बैतूल स्टेशन पर भगत की कोठी एक्सप्रेस, रामेश्वरम-अयोध्या एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर अमरावती जबलपुर का स्टॉपेज और बरबतपुर एवं ढोढ़रामऊ स्टेशन पर पूर्व की भांति पेंचवली एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही दादाधाम एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने की मांग जीएम के सामने रखी। (Railway GM Inspection)
व्यवस्थाओं की जीएम ने की सराहना (Railway GM Inspection)
स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल ने बताया कि श्री यादव ने प्लेटफार्म नम्बर 1 सहित बुकिंग ऑफिस, स्टेशन परिसर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई पर ज्यादा गौर किया। जिसके बाद उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए स्टाफ की सराहना भी की। (Railway GM Inspection)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com