Rafting Ka Video: हमारे यहां पर सबसे ज्यादा राफ्टिंग का क्रेज होता है। राफ्टिंग के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी सीजन पर राफ्टिंग के लिए सैलानियों की भीड़ जमा हो जाती है। इस बार राफ्टिंग के दौरान का ऐसा नजारा कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखने वाला कभी भूल नहीं सकता। जब भी कोई राफ्टिंग के बारे में सोचता तो उसके दिमाग में यह वाक्या जरूर आता। वायरल हो रहे वीडियो में शख्स टीम से अलग होकर तैराकी के मजे लेना चाह रहा था लेकिन ये चीज उस पर बहुत भारी पड़ गई।
लहरों में कूदना पड़ा महंगा- Rafting Ka Video
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कई टीमें राफ्टिंग का लुत्फ उठा रही हैं। हमेशा की तरह हर वोट पर कप्तान मौजूद है जो पूरी टीम को लहरों से सावधान कर रहा है और पूरी जर्नी में गाइड कर रहा है। मगर एकाएक एक शख्स पर हीरो बनने की जुनून सवार हो गया। मालूम होता है कि उसने कप्तान की बात ना मानते हुए नदी में छलांग लगा दी। मगर कुछ ही देर में उसकी सारी हीरोपंती निकल जाती है। वो शख्स लहरों के बीच फंस जाता है और चाहकर भी नाव तक आ नहीं पाता है। तभी किसी ने उसकी तरफ एक रस्सी फेंकी और फिर काफी मशक्कत के बाद वो नाव तक पहुंचा।
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि नाव पर सवार लोग उसे ये कहते दिख रहे हैं, ‘कैसे हीरो बनकर कूद रहा था। निकल गई हीरोपंती।’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी राफ्टिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें लहरें एकाएक इतनी ऊंचाई पर पहुंच गई कि नाव ही पलट गई। नाव का कैप्टन भी कई फीट हवा में उछल गया था। बता दें कि राफ्टिंग के इस लेटेस्ट वीडियो को real_hills_adventure नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇