radhashtami 2022 : बैतूल में पहली बार धूमधाम से मनेगी राधाष्टमी, बीजासनी माता मंदिर में भजन के बाद रात 12 बजे होगा प्रसाद वितरण

बैतूल (betul update)। विभिन्न त्यौहारों को अनूठे अंदाज में मनाने का संकल्प लेने वाली बीजासनी माता मंदिर (Bijasani Mata Temple) समिति गंज अब 4 सितम्बर को राधाष्टमी भी बड़ी धूमधाम से मनाएगी। जिले में पहली बार राधाष्टमी व्यापक स्तर पर मनाई जा रही है। जन्माष्टमी भी मन्दिर समिति ने धूमधाम से मनाई थी। इसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए थे।

मन्दिर समिति के प्रमुख पं. दीपक शर्मा ने बताया कि 4 सितम्बर को मन्दिर परिसर में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। पहली बार व्यापक स्तर पर राधाष्टमी मनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मां राधारानी के जन्मदिन पर 4 सितम्बर को रात 8 बजे से बीजासनी माता मन्दिर में भजन संध्या शुरू होगी। रात 12 बजे तक भजन संगीत चलते रहेंगे।

मां राधारानी को माखन, मिश्री, दूध, पंजरी, अनार, दूध, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स के भोग लगाए जाएंगे। ठीक 12 बजे आरती के बाद श्रद्धालुओं को 7 प्रकार के भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी की तरह राधाष्टमी पर भी मन्दिर परिसर में आकर्षक रोशनी और झांकियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से राधाष्टमी पर आयोजित भजन संध्या का लाभ लेने और महाभोग का प्रसाद लेकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News