Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?

By
On:
Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?
Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?

Pure EV Ecodryft 350 : प्योर ईवी (Pure EV ) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को नए वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसका नाम इकोड्रिफ्ट 350 (Ecodryft 350) है। Pure EV का दावा है कि यह बाइक 110cc सेग्मेंट की मोटरसाइकिल्स जैसे Hero Splendor, Honda Shine, और Bajaj Platina को भी कड़ी टक्कर देती है। कंपनी के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल से चलने वाली किसी भी 110cc बाइक-स्कूटर के मुकाबले 7,000 रुपये ज्यादा की बचत करती है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये नई बाइक आप लोगों को काफी पसंद आएंगी क्योंकि कम कीमत में ये बाइक बढ़िया ड्राइवेंज रेंज ऑफर करती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे ग्राहक देश भर में मौजूद प्योर ईवी डीलरशिप जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल से चलने वाली किसी भी 110cc बाइक-स्कूटर के मुकाबले 7,000 रुपये ज्यादा की बचत करती है। तो आइए जानते है क्‍या है फीचर्स और कीमत (Pure EV Ecodryft 350)…

Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?
Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?

Pure ecoDryft 350 में मिलेंगे ये फीचर्स (Pure EV Ecodryft 350)

इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) में एक नहीं बल्कि ढेरों फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि रिवर्स मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट टू डाउन हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट आदि। कंपनी का कहना है कि स्टेट ऑफ चार्ज और स्टेट ऑफ हेल्थ के अनुसार, बाइक की स्मार्ट एआई टेक्नोलॉजी लंबी बैटरी को सुनिश्चित करती है।

Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?
Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?

इन बाइक्स को देंगी टक्‍क्‍र (Pure EV Ecodryft 350)

इकोड्राफ्ट 350 के जरिये कंपनी घरेलू बाजार में मौजूद स्प्लेंडर प्लस, प्लेटिना, टीवीएस स्पोर्ट और शाइन जैसी एंट्री-लेवल बाइक्स को टारगेट कर रही है। वहीं इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला हॉप ऑक्सो और ओबेन रोर जैसी ई-बाइक्स से होने वाला है।

इकोड्रिफ्ट 350 की बैटरी और ड्राइविंग रेंज (Pure EV Ecodryft 350)

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.5kWh लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है जो 6 MCUs और 4 hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप लोगों को 75 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी जो 40Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में ये मोटरसाइकिल 171 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगी।

Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?
Pure EV Ecodryft 350 : पेट्रोल की टेशन खत्म! Pure EV ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक, Bajaj Platina को देंगी टक्‍कर?

EMI पर भी खरीद सकते है ये बाइक (Pure EV Ecodryft 350)

प्योर ईवी अपनी इकोड्राफ्ट 350 बाइक को 4,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के साथ भी पेश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने फाइनेंस कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। ईएमआई ऑप्शन देशभर में 100 से ज्यादा खास डीलरशिप पर मौजूद हैं।

Ecodryft 350 की कीमत

इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 30 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है, इस कीमत में ये बाइक Honda Shine, Hero Splendor और Bajaj Platina जैसी कम्युटर बाइक्स और Hop Oxo जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने की तैयारी में है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News