Pulses Price : दालों में लग गया महंगाई का तड़का, इतनी बढ़ गई कीमत, सरकार उठा रही है ये कदम

By
On:
Pulses Price : दालों में लग गया महंगाई का तड़का, इतनी बढ़ गई कीमत, सरकार उठा रही है ये कदम
Source: Credit – Social Media

Pulses Price : एक बार फिर से दाल के दाम बढ़ने लगे हैं। लगभग 2 हफ्ते से तुवर, उड़द, मूंग और चने की दाल में तेजी देखने को मिल रही है। सरकार दाल के बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार भारत में 70% तुवर और उड़द की दाल इंपोर्ट की जाती है। म्यांमार से दालों का इंपोर्ट भारत में किया जाता है। सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

मई में कितना बढ़ गया दाम (Pulses Price)

कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार एक मई को देश में तुअर दाल की औसत की कीमत 116.68 रुपये थी, जो 18 मई को बढ़कर 118.98 रुपये हो गई। उड़द की दाल 108.23 रुपये से 109.44 पर आ गई है। मूंग दाल में भी तेजी देखने को मिली है और 18 दिनों में कीमत 107.29 रुपये से 108.41 रुपये प्रति किलो हो गई है। चने की दाल भी इस दौरान इजाफा देखने को मिला है और इसकी कीमत इस दौरान 73.71 रुपये से बढ़कर 74.23 रुपये प्रति किलो हो गई है। मसूर की दाल इस सस्ती हुई है। एक मई को औसत दाम 93.11 रुपये थे जो कम हो कर 92.9 रुपये प्रति किलो हो गए।

सरकार का बड़ा कदम (Pulses Price)

दालों की लगातार बढ़ रही कीमत को रोकने के लिए सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है इस एडवाइजरी के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति दाल को 1 महीने से ज्यादा स्टॉक करके रखता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी सरकार ने कहा है कि इंपोर्टिड तुअर और उड़द की दाल स्टॉक ना करता पाया जाए। राज्य सरकारों को भी खास निर्देश दिया गया है कि अगर कोई तुअर या उड़द की दाल की जमाखोरी करता है तो उस पर कार्रवाई करे, साथ ही स्टॉकर्स पर नजर रखे कि कोई भी दालों की जमाखोरी ना कर सके। इससे पहले सरकार ने अप्रैल के महीने में स्टॉकर्स पर कार्रवाई की थी। कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट ने 4 राज्यों के 10 शहरों में 12 लोगों की टीम को भेजा था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News