Dhirendra Shastri Katha: (भोपाल)। पूर्व राज्य सभा सांसद स्व. कैलाश प्रसून सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये पीपुल्स मॉल परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं।
सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कथा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी एवं नगर निगम, पीडब्लूडी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री हनुमंत कथा को लेकर भोपाल वासियों में उत्सव का माहौल
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि समस्त भोपाल वासियों के लिये यह सौभाग्य का विषय है कि बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर विश्वप्रसिद्ध कथावाचक श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का आयोजन भोपाल में होने जा रहा है। पूज्य माता-पिता स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में 15 से 17 सितंबर तक यह कथा भोपाल के पीपुल्स मॉल परिसर में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी।
वहीं 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही सुबह 11 बजे दिव्य दरबार का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कथा के पहले 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे अन्ना नगर से विवेकानंद पार्क तक पं. श्री शास्त्री की शोभायात्रा निकाली जायेगी।
कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के लिये यह होगी व्यवस्था
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल परिसर के लगभग 55 एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा है। यहां श्रद्धालुओं के लिये वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इस कथा के लिये देशभर के विभिन्न हिस्सों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर प्रवेश के लिये कुल 10 गेट बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में हजारों वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिये कुल 10 पार्किंग स्थल भी विकसित किये जा रहे हैं।
- Also Read: MP News: अतिथि विद्वानों को अब 50 हजार वेतन, PSC में 25% आरक्षण, नहीं किया जाएगा बाहर, सीएम का ऐलान
यहां देखें वीडियो (Pt. Dhirendra Shastri Katha)…
https://twitter.com/VishvasSarang/status/1701045644612493482?t=G8tY_67HeVeVbkzyrRZ7mw&s=19
भोपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा आमंत्रण पत्र वितरण
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा भोपाल में होने वाले अब तक का सबसे भव्य धार्मिक समागम होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं द्वारा श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसमें अभी तक लाखों की संख्या में आमंत्रण पत्र वितरित किये जा चुके हैं।