Sharab Dukan Se Pareshani: नियम विरुद्ध संचालित हो रही शराब भट्टी, आबकारी विभाग नींद में 

Sharab Dukan Se Pareshani: नियम विरुद्ध संचालित हो रही शराब भट्टी, आबकारी विभाग नींद में 
Sharab Dukan Se Pareshani: नियम विरुद्ध संचालित हो रही शराब भट्टी, आबकारी विभाग नींद में
  • अंकित सूर्यवंशी, आमला

Sharab Dukan Se Pareshani : शहर में नियम विरुद्ध तरीके से शराब भट्टी संचालित की जा रही है। रहवासी क्षेत्रों में संचालित शराब की दुकान लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। देशी और विदेशी शराब की दुकान की वजह से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता बेहद परेशान हैं।

शहर के बस स्टेंड क्षेत्र में संचालित हो रही शराब भट्टी के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को सुरप्रेमियों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। आबकारी विभाग कुंभकरणी नींद में सोया है । वहीं बसों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। (Sharab Dukan Se Pareshani)

इन सबके बावजूद न ही पुलिस प्रशासन और न ही आबकारी विभाग इस और ध्यान देने को तैयार है। जिसका खामियाजा बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को और बस से आने वाले आमजन सहित छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (Sharab Dukan Se Pareshani)

अवैध रूप से शराब की बिक्री भी (Sharab Dukan Se Pareshani)

अवैध शराब बिक्री का कार्य भी जोर-शोर से संचालित हो रहा है। शराब की दुकानों से ही वाहन के माध्यम से शराब ग्रामीण क्षेत्रों में ढाबों व अन्य स्थानों तक पहुंचाई जा रही है, जो कि गलत है। इस इलाके में शराब दुकान संचालित होने से अब स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित रहवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। (Sharab Dukan Se Pareshani)

जगह जगह नजर आती हैं बोतलें (Sharab Dukan Se Pareshani) 

जगह-जगह शराब की बोतलें पड़ी दिख रही और बोतलें लहराते हुए शराबी नजर आते हैं। जहां आसपास के दुकानदार और रहवासी परेशान हैं तो छात्र-छात्राएं भी स्कूल तक मुश्किल से पहुंच रहे। इससे पूर्व नागरिकों ने शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी ने आमजन की समस्या को नहीं सुना। (Sharab Dukan Se Pareshani)

इस बारे में नगर निरीक्षक थाना आमला सत्यप्रकाश सक्सेना का कहना है कि दुकान काफी समय से संचालित की जा रही है, अभी से नहीं। नियम से सब सही हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News