सांसद (MP) डीडी उइके ने कहा कि जिले के सभी मार्गों पर आवश्यक संकेतक बोर्ड (indicator board) लगाए जाएं, ताकि रात्रि में वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही शहरी क्षेत्र में जिन मार्गों पर नियम विरुद्ध एवं बिना मापदंड के स्पीड ब्रेकर (speed breaker) बनाए गए हैं, उन्हें चिन्हित कर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नियम विरूद्ध किए गए अतिक्रमण (Encroachment) को मुहिम चलाकर हटाया जाए। सांसद श्री उइके मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, जिला परिवहन अधिकारी सहित यातायात विभाग के अधिकारी एवं संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (road safety committee) के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री उइके ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सड़क मार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित किया जाए। इन स्थलों का परीक्षण कर यहां सड़क निर्माण की तकनीकी त्रुटियों को दूर किया जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटना न हो सके। उन्होंने नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
यह भी पढ़ें… आपदाओं में सहयोग को सदैव अव्वल विश्वकर्मा समाज: सांसद उइके
प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के विरूद्ध चलेगा अभियान
सांसद श्री उइके ने कहा कि परिवहन विभाग प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करे। वाहनों से एक बार प्रेशर हॉर्न निकालने के बाद वे दोबारा प्रेशर हॉर्न का उपयोग करते पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें… सांसद बोले- शून्य से अनंत की यात्रा में जितने अच्छे भाव होंगे, वैसा आपको प्रतिफल मिलेगा
मैरिज गार्डन, स्कूल प्रबंधन एवं नर्सिंग होम्स स्वयं की पार्किंग व्यवस्था रखें
बैठक में जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र में संचालित मैरिज गार्डन, स्कूल एवं नर्सिंग होम्स के पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर सडक़ किनारे वाहन पार्क किए जाते हैं। इस पर सांसद श्री उइके ने कहा कि तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ एवं राजस्व अधिकारी की एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर दस दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि इन स्थलों के संचालकों को एक समयावधि देकर स्वयं की पार्किंग व्यवस्था बनाने की समझाईश दी जाए। ऐसा नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर आवश्यक रूप से लगाएं रिफ्लेक्टर
बैठक में सांसद श्री उइके ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में गन्ने का सीजन के दृष्टिगत गन्ना परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों पर आवश्यक रूप से रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि दुर्घटना न हो। साथ ही उन्हें ओवरलोड ट्राली न चलाने की समझाईश भी दी जाए।
यह भी पढ़ें… हादसों के बाद ली सुध, परिवहन विभाग ने शुरू की जांच-पड़ताल, दी चेतावनी
मटन मार्केट के लिए स्थान चिन्हित होगा
सांसद श्री उइके ने शहर में विभिन्न स्थानों पर मटन दुकानों के संचालन की जानकारी मिलने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मटन मार्केट के लिए स्थान चिन्हित किया जाए एवं यहां इन दुकानों के संचालन की व्यवस्था की जाए
यह भी पढ़ें… बैतूल के सात मार्गों पर सुबह 8 से तक 9 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
कैमरा लगे स्थानों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
बैठक में जानकारी दी गई कि शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां कैमरे लगे हैं, लेकिन स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से निकल जाते हैं। जिसके कारण किसी दुर्घटना की स्थिति में इन वाहनों को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। सांसद श्री उइके द्वारा ऐसे स्थानों का चिन्हांकन कर शीघ्रता से मापदंडानुसार स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए।
वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
बैठक में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने निर्देश दिए कि जिला परिवहन विभाग द्वारा शासकीय वाहन चालकों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाए। शिविर में नेत्र रोग से पीड़ित शासकीय वाहन चालकों को चिन्हित कर उनका उचित उपचार कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें… विधायक डागा बोले- हटाया जाएं वाहनों के प्रवेश से प्रतिबंध
निर्देश तो मिले, अमल हो जाए तो बनेगी बात
इधर बैठक के बाद जागरूक नागरिकों का कहना था कि व्यवस्था को दुरुस्त करने उपरोक्त कदम उठाए जाने जरूरी भी हैं, लेकिन यदि निर्देशों पर अमल ही नहीं होगा तो सब जस का तस रहेगा। उनका कहना था कि पिछली बैठक में भी ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे। इनमें से कइयों पर आज तक अमल नहीं हो पाया है। इसी तरह की स्थिति इस साल भी रही तो ऐसी बैठकों का कोई औचित्य ही नहीं रह जाएगा। इसलिए निर्देश देने के साथ ही क्रियान्वयन पर भी नजर रखना जरूरी है।