Premi ne ki hatya : शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमिका, इसलिए गला घोंट कर कर दी थी हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

 

◼️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
हाल ही में बोरी-सारणी रोड पर जंगल में पेड़ पर एक युवती का फांसी पर लटका शव मिला था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। युवती ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या भी उसी के प्रेमी युवक ने की थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह प्रेमिका द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव बनाना था। आरोपी शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि 26 जून 2022 को सूचनाकर्ता सरस्वती बाई पति फागुसिंह उइके निवासी ग्राम लिखड़ी थाना बोरदेही ने रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसकी लड़की आवंतिका उइके (22) दिनांक 20 जून को घर से जुन्नारदेव कॉलेज जाने का बोलकर स्कूटी लेकर निकली थी। लेकिन, वह जुन्नारदेव नहीं पहुंची तथा फोन भी नहीं उठा रही है। इस पर थाना बोरदेही में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद सूचना मिली कि बोरी-सारणी रोड पर फॉरेस्ट नाका के आगे आवंतिका फांसी पर लटकी हुई है। उसकी मौत हो चुकी थी। पास में ही स्कूटी भी खड़ी है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा प्रकरण की बारिकी से जांच कर खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जांच के दौरान परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य एकत्र कर विश्लेषण किया गया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई। सीएचसी आमला से मृतिका की पीएम रिपोर्ट प्राप्त करने पर पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु मानववध की प्रकृति का होना बताया गया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संदेही भानू पिता धनाराम साहू निवासी ग्राम लिखड़ी को तलब कर पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें…murder reveal : जिसने दिया जन्म उसी मां को 5 लाख के लिए बेटी ने उतार दिया मौत के घाट, पति के साथ जाकर जंगल में फेंक दिया शव, दोनों गिरफ्तार

भानू साहू कभी कुछ तो कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा। भानू साहू के बयान एवं प्रकरण में आये परिस्थितिजन्य साक्ष्य में विरोधाभास होने के कारण हिकमत अमली से पूछताछ की गई। इसके बाद वह टूट गया। उसने बताया कि उसके मृतिका से करीब 3-4 वर्ष से प्रेम संबंध थे। शुरूआत में सब ठीक चलता रहा किंतु अभी करीब 3 माह से मृतिका भागकर शादी करने के लिये दबाव बना रही थी। जबकि वह दूसरे समाज की होने के कारण शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर आये दिन झगड़ा भी होता था। देखें आरोपी का वीडियो…

यह भी पढ़ें…apaharan aour hatya : अपहरण और हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, सबूत देने भेजा था मारपीट का वीडियो, झल्लार में ली फिरौती

मृतिका द्वारा शादी करने के लिये दबाव बनाने के कारण भानू साहू परेशान हो चुका था। इधर मृतिका मान नहीं रही थी। इसलिये भानू साहू ने उसे मारने का प्लान बना लिया। दिनांक 19 जून को जब वह अपनी बहन को छोड़ने के लिये पाठाखेड़ा सारणी गया तो वहां से फोन करके मृतिका को दूसरे दिन सुबह मिलने के लिये बोरी के पास सारणी रोड़ पर जंगल में आने के लिये कहा। दूसरे दिन 20 जून को सुबह मृतिका भानू साहू से मिलने के लिये बोरी-सारणी रोड पर कारूमेटा के जंगल में पहुंची तो भानू साहू भी पाठाखेड़ा से वहां आ गया।

यह भी पढ़ें… Hatya ka khulasa : महिला समेत चार गिरफ्तार, इसलिए की थी युवक की हत्या; पांच करोड़ के मेथाडान मामले में दो और आरोपी हत्थे चढ़े

बातचीत करने के बहाने से वह झाड़ियों के अंदर नाले के किनारे ले गया। वहां मौका देखकर पहले हाथों से उसका मुंह दबा दिया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शंका न हो इसलिये स्वयं के गमछे से वहीं जामुन के पेड़ में फंदा बनाकर मृतिका का शव फांसी पर लटका दिया। इसके बाद मृतिका के जैकेट और एक बैग को पास में ही गड्डे में भरे पानी के अंदर पत्थर से दबा दिया। यह सब करने के बाद भागकर अपने घर चला गया। घर में उसे ध्यान आया कि मृतिका का मोबाइल उसकी जेब में रह गया है। जिसमें व्हाट्सएप चैट मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें… एक और हत्या : अब चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

इस पर दूसरे दिन 21 जून को पुन: बोरी सारणी रोड पर जंगल में जाकर मृतिका की जेब से मोबाइल निकालकर लाया और बोरी पहुंचने से पहले घिसी गांव के पास कच्चे रास्ते से जाकर मोबाइल को पत्थर से कुचलकर नाले में झाड़ियों के अंदर फेंककर दिया। आरोपी भानू साहू के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने से उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और मृतिका के मोबाइल के टुकड़े भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को 4 जुलाई को विशेष न्यायालय बैतूल में पेश किया जावेगा।

यह भी पढ़ें… bhai ki hatya : सिर पर कुल्हाड़ी मार कर सगे भाई की नृशंस हत्या, साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरूल बाजार का मामला

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment