◼️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
हाल ही में बोरी-सारणी रोड पर जंगल में पेड़ पर एक युवती का फांसी पर लटका शव मिला था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। युवती ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या भी उसी के प्रेमी युवक ने की थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह प्रेमिका द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव बनाना था। आरोपी शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि 26 जून 2022 को सूचनाकर्ता सरस्वती बाई पति फागुसिंह उइके निवासी ग्राम लिखड़ी थाना बोरदेही ने रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसकी लड़की आवंतिका उइके (22) दिनांक 20 जून को घर से जुन्नारदेव कॉलेज जाने का बोलकर स्कूटी लेकर निकली थी। लेकिन, वह जुन्नारदेव नहीं पहुंची तथा फोन भी नहीं उठा रही है। इस पर थाना बोरदेही में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद सूचना मिली कि बोरी-सारणी रोड पर फॉरेस्ट नाका के आगे आवंतिका फांसी पर लटकी हुई है। उसकी मौत हो चुकी थी। पास में ही स्कूटी भी खड़ी है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा प्रकरण की बारिकी से जांच कर खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जांच के दौरान परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य एकत्र कर विश्लेषण किया गया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई। सीएचसी आमला से मृतिका की पीएम रिपोर्ट प्राप्त करने पर पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु मानववध की प्रकृति का होना बताया गया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संदेही भानू पिता धनाराम साहू निवासी ग्राम लिखड़ी को तलब कर पूछताछ की गई।
भानू साहू कभी कुछ तो कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा। भानू साहू के बयान एवं प्रकरण में आये परिस्थितिजन्य साक्ष्य में विरोधाभास होने के कारण हिकमत अमली से पूछताछ की गई। इसके बाद वह टूट गया। उसने बताया कि उसके मृतिका से करीब 3-4 वर्ष से प्रेम संबंध थे। शुरूआत में सब ठीक चलता रहा किंतु अभी करीब 3 माह से मृतिका भागकर शादी करने के लिये दबाव बना रही थी। जबकि वह दूसरे समाज की होने के कारण शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर आये दिन झगड़ा भी होता था। देखें आरोपी का वीडियो…
मृतिका द्वारा शादी करने के लिये दबाव बनाने के कारण भानू साहू परेशान हो चुका था। इधर मृतिका मान नहीं रही थी। इसलिये भानू साहू ने उसे मारने का प्लान बना लिया। दिनांक 19 जून को जब वह अपनी बहन को छोड़ने के लिये पाठाखेड़ा सारणी गया तो वहां से फोन करके मृतिका को दूसरे दिन सुबह मिलने के लिये बोरी के पास सारणी रोड़ पर जंगल में आने के लिये कहा। दूसरे दिन 20 जून को सुबह मृतिका भानू साहू से मिलने के लिये बोरी-सारणी रोड पर कारूमेटा के जंगल में पहुंची तो भानू साहू भी पाठाखेड़ा से वहां आ गया।
बातचीत करने के बहाने से वह झाड़ियों के अंदर नाले के किनारे ले गया। वहां मौका देखकर पहले हाथों से उसका मुंह दबा दिया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शंका न हो इसलिये स्वयं के गमछे से वहीं जामुन के पेड़ में फंदा बनाकर मृतिका का शव फांसी पर लटका दिया। इसके बाद मृतिका के जैकेट और एक बैग को पास में ही गड्डे में भरे पानी के अंदर पत्थर से दबा दिया। यह सब करने के बाद भागकर अपने घर चला गया। घर में उसे ध्यान आया कि मृतिका का मोबाइल उसकी जेब में रह गया है। जिसमें व्हाट्सएप चैट मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें… एक और हत्या : अब चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
इस पर दूसरे दिन 21 जून को पुन: बोरी सारणी रोड पर जंगल में जाकर मृतिका की जेब से मोबाइल निकालकर लाया और बोरी पहुंचने से पहले घिसी गांव के पास कच्चे रास्ते से जाकर मोबाइल को पत्थर से कुचलकर नाले में झाड़ियों के अंदर फेंककर दिया। आरोपी भानू साहू के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने से उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और मृतिका के मोबाइल के टुकड़े भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को 4 जुलाई को विशेष न्यायालय बैतूल में पेश किया जावेगा।