Pran Pratishtha Samaroh : नंदी पर सवार होकर निकले नर्मदेश्वर महादेव, कलश यात्रा से माहौल हुआ धर्ममय

Pran Pratishtha Samaroh : नंदी पर सवार होकर निकले नर्मदेश्वर महादेव, कलश यात्रा से माहौल हुआ धर्ममय
Pran Pratishtha Samaroh : नंदी पर सवार होकर निकले नर्मदेश्वर महादेव, कलश यात्रा से माहौल हुआ धर्ममय

▪️लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

Pran Pratishtha Samaroh : जिला मुख्यालय बैतूल के समीपी ग्राम मलकापुर में नर्मदेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्राम के सैकड़ों धर्म प्रेमी नागरिक, माता एवं बहनें शामिल हुईं।

ग्राम के नवनिर्मित शिव मंदिर में पं. श्रीकांत धामने के पांडित्य में तीन दिनी समारोह प्रारंभ होने से पूरा गांव धर्ममय हो गया। कलश यात्रा पूरे ग्राम का भ्रमण कर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। (Pran Pratishtha Samaroh)

रविवार को पीठ पूजन के पश्चात ओंकारेश्वर से लाए गए नर्मदेश्वर महादेव का जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्यक्रम कराया जाएगा। भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर में वैदिक विधि विधान से की जाएगी। (Pran Pratishtha Samaroh)

बैलगाड़ी पर सवार होकर किया भ्रमण (Pran Pratishtha Samaroh)

शनिवार कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापना के कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन, घट पूजन से हुई। बैलगाड़ी पर सवार होकर नर्मदेश्वर महादेव ग्राम भ्रमण पर निकले। 51 कन्याओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए थे। (Pran Pratishtha Samaroh)

महिलाओं ने की शिव स्तुति (Pran Pratishtha Samaroh)

वहीं ग्राम की महिलाएं परंपराओं अनुसार शिव स्तुति करते चल रही थी। बच्चे धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। युवा बैंड बाजे की धुन पर शिव भक्ति में मगन थे। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। (Pran Pratishtha Samaroh)

सोमवार होगा हवन एवं भंडारा (Pran Pratishtha Samaroh)

सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों के पंचामृत स्नान के साथ नवनिर्मित मंदिर पर कलश की स्थापना एवं मूर्तियों को वेदी पर विराजमान कर स्थापना, हवन पूजन के बाद महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। (Pran Pratishtha Samaroh)

कार्यक्रम में शामिल होने की अपील (Pran Pratishtha Samaroh)

शिव शंकर सेवा समिति के हरिराम पवार, संतोष पवार, छोटेलाल मर्सकोले, सुनीता इवने, इमला बाई मर्सकोले, प्यारेलाल पवार, लक्ष्मीकांत पवार, गुप्तेश पवार, मनीष चौधरी, इठा बाई कोसे, नितेश महतो आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ लेने की अपील की। (Pran Pratishtha Samaroh) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |

 आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News