
Pran Pratishtha Samaroh : नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के सिलसिले में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा दिल्ली के नेशनल क्लब में श्री राम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में तय हुआ कि पुरानी दिल्ली के बाजारों को आगामी कुछ दिनों में श्रीराम भक्ति से सराबोर किया जाएं तथा पुरानी दिल्ली की सभी व्यापारी एसोसिएशन अपने-अपने बाजारों में श्री राम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों सहित अन्य लोगों को 22 जनवरी को सभी बाजारों एवं रिहायशी क्षेत्रों में महा दीपावली का वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। (Pran Pratishtha Samaroh)
सौ अधिक संगठन के व्यापारी शामिल (Pran Pratishtha Samaroh)
आज हुए श्री राम संवाद कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेताओं ने भाग लिया। संवाद की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री सुभाष गोयल ने की जिसमें कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल भी मौजूद थे। (Pran Pratishtha Samaroh)
- यह भी पढ़ें : Royal Enfield Hunter 350 : अब 2 नए कलर में मिलेगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, इतनी हो गई कीमत
सदी का सबसे महत्वपूर्ण दिन बताया (Pran Pratishtha Samaroh)
22 जनवरी को इस सदी का सबसे महत्वपूर्ण दिन बताया गया। इसके मद्देनजर व्यापारी नेताओं ने संकल्प लिया कि 11 जनवरी से चाँदनी चौक, भागीरथ प्लेस, नई सड़क, चावड़ी बाज़ार, अजमेरी गेट, दरियागंज, श्रद्धानन्द बाज़ार, खारी बावली, नया बाज़ार, कश्मीरी गेट सहित सदर बाज़ार के क्षेत्रों में एक श्री राम अभियान चलाया जायेगा। (Pran Pratishtha Samaroh)
- यह भी पढ़ें : Royal Enfield Rental: सिर्फ 800 रूपये में करें बुलेट की सवारी, रॉयल एनफील्ड लाया धमाकेदार प्लान, जानें डिटेल
इसके अंतर्गत सभी मार्केटों में श्री राम गुणगान चौकी, श्री राम फेरी, श्री राम शोभा यात्रा सहित बड़ी संख्या में छोटे बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सभी बाजारों में श्री राम ध्वज लगाकर बाजारों की सजावट की जाएगी तथा सभी मार्केटों को रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया जाएगा। (Pran Pratishtha Samaroh)
सार्वजनिक स्थानों पर लगेगी एलईडी (Pran Pratishtha Samaroh)
22 जनवरी को मार्केटों सहित अनेक सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई जायेंगी जिसके जरिए लोगों को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। बाजारों में जगह-जगह पर श्री राम मंदिर के बड़े मॉडल रखे जाएंगे तथा अनेक स्थानों पर बैंड, शहनाई, ताशे अपने वाद्य यंत्रों द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनायेंगे। वहीं जगह-जगह पर म्यूजिकल ग्रुपों द्वारा श्री राम के गीतों से अद्भुत समां बांधा जाएगा। (Pran Pratishtha Samaroh)
- यह भी पढ़ें : National Sports Awards 2023: राष्ट्रपति ने बाटे नेशनल अवॉर्ड, देखें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा सम्मान
हनुमान चालीसा और रामायण पाठ (Pran Pratishtha Samaroh)
इसके अतिरिक्त विभिन्न मार्केटों में श्री हनुमान चालीसा एवं श्री सुंदरकांड के पाठ भी बड़े स्तर पर किए जाएंगे वहीं लगभग प्रत्येक बाजार में भंडारे के बड़े आयोजन भी होंगे। कुल मिलाकर पूरे शहरी क्षेत्र को श्री राम धाम के रूप में रंगा जाने की बृहद योजना सभी व्यापारी संगठनों ने बनाई है। (Pran Pratishtha Samaroh)
- यह भी पढ़ें : IND vs AFG: इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला टी20, इन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी नजरें
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com