Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई योजना चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते हैं। शर्तों का पालन करके आप भी फ्री में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
2016 में शुरू हुई थी योजना
इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के तहत सरकार देश की गरीब महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर मुहैया करा रही है। अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए फ्री में गैस सिलेंडर का फायदा मिल चुका है। इस योजना का फायदा 18 साल से ऊपर की हर महिला उठा सकती है। इतना ही नहीं उन्हें कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं।
- यह भी पढ़ें: Kriti Sanon in Indore : एक्ट्रेस कृति सेनन 27 को आएंगी इंदौर, फिल्म क्रू के फीवर को बढ़ाएंगी आगे
उज्जवला योजना 2.0 की शर्ते
उज्जवला योजना 2.0 की कुछ और शर्तें भी हैं। जिनमें एक ये भी है कि पहले से उस घर में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। यानी उसी परिवार को इस योजना के तहत फायदा मिलता है। जिसका पहला कनेक्शन हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं ही योजना के लिए अप्लाई कर सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
PMUY के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
1.PMUY की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं।
2.”Apply for New Ujjwala 2.0 Connection” लिंक पर क्लिक करें।
3.अपना आधार कार्ड नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4.”Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
5.अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
6.अपना नाम, पता, और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
7.अपनी सहमति देकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
आप PMUY के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा।
- यह भी पढ़ें: Youtube Earnings Policy : Youtube से पैसा कमाना हुआ मुश्किल, Youtuber बनने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी
PMUY के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:
1.आवेदक एक महिला होनी चाहिए।
2.आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3.आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में ₹1 लाख से कम और शहरी क्षेत्रों में ₹2 लाख से कम होनी चाहिए।
4.आवेदक के परिवार के पास पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
PMUY के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
1.आवेदक का आधार कार्ड।
2.आवेदक के परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड।
3.आवेदक का बैंक खाता पासबुक।
4.आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- यह भी पढ़ें: IPL 2024 Tilak Varma VIDEO : 6,6,6,6,6,6 SRH के तिलक वर्मा ने की छक्कों की बारिश, वीडियो देख खूब करेंगे तारीफ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇