Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha: देखें वीडियो: पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर धर्म ध्वजा लेकर पहुंचे हजारों शिवभक्त, जगह-जगह जोरदार स्वागत; युवतियों ने दिखाए करतब, भोले भी थिरके

By
Last updated:

Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha: पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर धर्म ध्वजा लेकर पहुंचे हजारों शिवभक्त, हर चौक पर हुआ जोरदार स्वागत, युवतियों ने भी दिखाए करतब

Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha: मध्यप्रदेश के बैतूल में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा (Pandit Pradeep Mishra Katha) के लिए पूरा बैतूल भगवामय हो चुका है। आज धर्म ध्वज यात्रा में पूरा बैतूल शामिल हुआ और इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

गौरतलब है कि इस माह की 12 तारीख से पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा (Maa Tapti Shiv Puran Katha) बैतूल में आरंभ होने जा रही है। इसके लिए कोसमी फोरलेन स्थित शिवधाम का भूमिपूजन हो चुका है। लेकिन, ध्वज स्थापना आज शनिवार को होनी थी। इसके लिए धर्म ध्वजा पूर्व कथास्थल (Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha) बालाजीपुरम रोड स्थित किलेदार गार्डन से निकाल कर नए कथास्थल पर स्थापित किया गया।

Also Read:  Today Indore Mandi Bhav : आज के इंदौर मंडी के भाव (दिनांक 03 दिसंबर, 2022)

आज दोपहर 12 बजे पुराने कथास्थल पर धर्मध्वज का पूजन पंडितों के दल ने विधि-विधान से कराया। इसमें बाथरे परिवार के अलावा किलेदार परिवार के राजा ठाकुर, अरूण किलेदार, आशू किलेदार आदि मौजूद थे। मां ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक आशु किलेदार ने ध्वज स्तंभ को निकाला और इसे लेकर ही शिवभक्त सड़कों पर लेकर निकले। इसके बाद यहां से कार, बस और पैदल हजारों शिवभक्त थे तो शंकर, पार्वती, राम-दरबार के साथ हनुमान जी बने जीवंत स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र थे। जुलूस के साथ अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी करतब दिखाते चल रही थीं।

गाजे-बाजे के साथ आदिवासियों का दल भी था तो भजन मंडली भी साथ थी। महिलाओं की काफी संख्या साफा पहने नाचते-गाते चल रही थी। यह जुलूस गेंदा चौक, कारगिल चौक, कांतिशिवा चौक होते हुए बीजासनी माता मंदिर पहुंच पाया। यहां पूजन के बाद गंज से शिवाजी चौक, बसस्टैंड, लल्ली चौक, थाना चौक होते हुए टिकारी अखाड़ा मंदिर पहुंचा। टिकारी से गाड़ाघाट रोड से कोसमी फोरलेन कथास्थल पहुंचा। जहां धर्मध्वज की पूजन-अभिषेक के साथ स्थापना की गई।

यहां देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News