Pradeep Mishra Ji Katha: आगामी 12 से 18 दिसंबर तक बैतूल में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा (Pradeep Mishra Ji Katha) के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है। अब विधायकगण और पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। विधायकगणों में जहां बैतूल विधायक निलय डागा और आमला विधायक डाॅ. योगेश पंडागरे कल आए थे, वहीं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे आज शाम पहुंचे।
आगामी 12 दिसंबर से बैतूल के कोसमी में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के लिए अब पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार दोपहर में एएसपी नीरज सोनी ने कथा स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिए।
- Also Read: MP Weather : जल्द ही गिरेगा ठंड का पारा, मौसम विभाग ने जताई संभावना, देखें IMD का पूर्वानुमान
एएसपी श्री सोनी ने आज टीआई अपाला सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया। उन्हें आयोजन समिति के सह संयोजक आशु किलेदार और समिति के ट्रैफिक प्रभारी नारायण पवार ने निरीक्षण करवाते हुए सभी जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान एएसपी श्री सोनी ने आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने खासतौर से सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग आदि की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही समुचित निगरानी के लिए वॉच टॉवर और कंट्रोल रूम आदि के लिए उपयुक्त स्थान भी देखे। इसके साथ ही पार्किंग का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान और वालिंटियर्स मौजूद रहेंगे। इन सभी के लिए भी आवश्यक सुविधाएं कार्यक्रम स्थल पर की जाना है। आयोजन समिति को कई उपयोगी सुझाव भी श्री सोनी ने दिए।
विधायक द्वय ने भी किया कथा स्थल का निरीक्षण
इस भव्य आयोजन के लिए आम नागरिकों के साथ ही गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
स्वास्थ्य टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी : विधायक डाॅ. पंडागरे
आमला-सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे भी कथा स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने आयोजन स्थल का मुआयना किया और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसी तरह आयोजन के दौरान स्वास्थ्य शिविर में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
हमने कथास्थल के लिए जमीन का प्रस्ताव भी दिया था और अभी भी पूरा सहयोग करेंगे : विधायक डागा
इसके पश्चात दोपहर बाद बैतूल विधायक निलय डागा भी कथा स्थल पहुंचे। उन्होंने धर्म ध्वजा का पूजन किया। साथ ही अपनी और से आयोजन में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे तो इस भव्य आयोजन के लिए अपनी जमीन देने के लिए भी तैयार थे। अभी भी आयोजन यहां हो रहा है तो भी हम पूर्ण सहयोग करेंगे।