Pradeep Mishra Betul Katha Big Update: मध्यप्रदेश के बैतूल में चल रही मां ताप्ती शिवपुराण कथा में पहले ही दिन मौसम ने भारी विध्न डाल दिया। पहले दिन की कथा समाप्त होते ही जमकर बारिश हो गई। इससे सारी व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसे देखते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दूसरे दिन की कथा सुनने कथा स्थल पर ना आएं।
पंडित मिश्रा द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि पहले दिन की कथा के बाद भारी जल वृष्टि हुई है। कथा स्थल चूंकि खेत में है। इसलिए कथा स्थल पर पानी भर जाने से कीचड़ हो गया है। इधर दो दिन की बारिश का अनुमान जताया गया है। आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, अभी जो स्थिति है, उसमें भक्तों को कथा स्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। (Pradeep Mishra Betul Katha Big Update)
- Also Read: बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की पहले दिन की लाइव कथा यहां देखें
इसलिए सभी भक्तों से अपील है कि वे दूसरे दिन की कथा सुनने के लिए कथा स्थल पर ना आएं। इसकी जगह रास्ते में जो भी होटल, धर्मशाला, मकान आदि हो, वहीं रुके और टीवी तथा मोबाइल पर ही दूसरे दिन की कथा श्रवण करें। व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के बाद ही कथा श्रवण करने कथा स्थल पर पहुंचे। नीचे वीडियो में सुनें पंडित प्रदीप मिश्रा की अपील…
उल्लेखनीय है कि कोसमी स्थित शिवधाम किलेदार गार्डन में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सोमवार से ताप्ती शिवपुराण कथा शुरू हुई है। इसमें पहले ही दिन बारिश ने जमकर बाधा डाली। बारिश के कारण तथा स्थल पर कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को अपने घर जाने में काफी दिक्कतें हुई। देर शाम तक बारिश होने के कारण पूरा कथा और पार्किंग स्थल दलदल में बदल गया। इसके चलते वहां ठहरे श्रद्धालुओं को भी रात में ही अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देर रात तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
इस तरह व्यवस्था बना रही समिति
प्रशासन के अधिकारियों ने भी सोमवार आयोजन समिति के साथ करीब ढाई घंटे तक मैराथन बैठक की। बैठक में एसडीएम केसी परते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी श्रष्टि भार्गव, कोतवाली टीआई, आयोजन समिति की ओर आशू किलेदार, योगी खंडेलवाल, बबलू खुराना, सुनील द्विवेदी, नारायण पवार, राजेश आहूजा, गौरव किलेदार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। रात 9.30 से 12 बजे तक बैठक चलती रही। रात में ही आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इधर आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि सुबह कीचड़ को सुखाने का काम किया जाएगा। पार्किंग स्थल को भी बदला जाएगा और कथा पूर्व की तरह होते रहेगी। इसके लिए आयोजन समिति ने अलसुबह से ही युद्धस्तर पर काम भी शुरू कर दिया है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज कथा स्थल पर आने के बजाय मोबाइल और टीवी पर ही कथा श्रवण करने की अपील की है।