Power Saving Device: हर महीने के इलेक्ट्रिसिटी बिल को देखकर हम सभी परेशान होते हैं। उस समय हम सभी यह सोचते हैं कि हम तो हर रोज कम से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं फिर इतना भारी बिल कैसे आया। लेकिन, अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं, तो Electricity bill saver device खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप लाइट, पंखे और एसी के बिल को कम कर सकते हैं।
बता दें कि बाजार में कई Device मौजूद हैं, जो घर की बिजली (Electicity) कम करने का दावा करते हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इसका बिना इनके इस्तेमाल से नहीं चलता है। आज हम आपकाेे उस Device के बारे में बता रहे हैं, जो सच में आपके घर के बिजली को काफी हद तक कम कर देगी। (Power Saving Device)
बता दें कि ये एक पोर्टेबल डिवाइस (Device Portable) है और इसे आप खुद ही Install कर सकते हैं। यदि आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं। इससे आप भी इसका इस्तेमाल करना सीख जाएंगे और अपने घर का बिजली बिल कम कर पाएंगे।
- Also Read : Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर के दीवानों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने गाड़ी बनाना किया बंद, ये हैंं वजह
यह है वह खास डिवाइस (Power Saving Device)
जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम xcluma 5V 10W DC MICRO HYDRO GENERATOR TAP WATER FLOW HYDRAULIC DIY HIGH POWER FLOW GENERATOR MOTOR Motor Control Electronic Hobby Kit है। इसका इस्तेमाल करके बिजली बनाई जा सकती है। (Power Saving Device)
इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Lighting & Devices को चार्ज करने का इंतजाम कर सकते हैं। यही सबसे जरूरी होता है। इसकी बदौलत आप आसानी से घर की बिजली का खर्च काफी हद तक कम कर सकते हैं।
डिवाइस की कीमत भी है काफी कम
कीमत और खासियत की बात करें तो ग्राहक इस Device को आसानी से सिर्फ 801 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक वॉटर टरबाइन जेनरेटर टूल है। ऐसे में इसको Install करने के लिए आपको किसी Water Source की तलाश करनी पड़ेगी। ये सोर्स कोई वाटर पाइप (Water Pipe) भी हो सकती है जहां से लगातार पानी आता रहता है। इसकी वजह से ये टरबाइन चलता रहता है और बिजली जेनरेट होती रहती है। (Power Saving Device)