Power Saving Device: भूल जाए बिजली बिल की चिंता! बस ये छोटी सी डिवाइस लगाए और हर महीने होगी पैसों की बचत

By
Last updated:
Power Saving Device: भूल जाए बिजली बिल की चिंता! बस ये छोटी सी डिवाइस लगाए और हर महीने होगी पैसों की बचत
Credit – Social media

Power Saving Device: हर महीने के इलेक्ट्रिसिटी बिल को देखकर हम सभी परेशान होते हैं। उस समय हम सभी यह सोचते हैं कि हम तो हर रोज कम से कम बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं फिर इतना भारी बिल कैसे आया। लेकिन, अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं, तो Electricity bill saver device खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप लाइट, पंखे और एसी के बिल को कम कर सकते हैं।

बता दें कि बाजार में कई Device मौजूद हैं, जो घर की बिजली (Electicity) कम करने का दावा करते हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इसका बिना इनके इस्तेमाल से नहीं चलता है। आज हम आपकाेे उस Device के बारे में बता रहे हैं, जो सच में आपके घर के बिजली को काफी हद तक कम कर देगी। (Power Saving Device)

बता दें कि ये एक पोर्टेबल डिवाइस (Device Portable) है और इसे आप खुद ही Install कर सकते हैं। यदि आप इसके बारे में ज्‍यादा नहीं जानते है तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं। इससे आप भी इसका इस्तेमाल करना सीख जाएंगे और अपने घर का बिजली बिल कम कर पाएंगे।

Power Saving Device: भूल जाए बिजली बिल की चिंता! बस ये छोटी सी डिवाइस लगाए और हर महीने होगी पैसों की बचत
Credit – Social media

यह है वह खास डिवाइस (Power Saving Device)

जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम xcluma 5V 10W DC MICRO HYDRO GENERATOR TAP WATER FLOW HYDRAULIC DIY HIGH POWER FLOW GENERATOR MOTOR Motor Control Electronic Hobby Kit है। इसका इस्तेमाल करके बिजली बनाई जा सकती है। (Power Saving Device)

इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Lighting & Devices को चार्ज करने का इंतजाम कर सकते हैं। यही सबसे जरूरी होता है। इसकी बदौलत आप आसानी से घर की बिजली का खर्च काफी हद तक कम कर सकते हैं।

5V Micro Hydro Tap Water Flow Pump Turbine Hydroelectric Hydraulic High Power DIY Generator : Amazon.in: Garden & Outdoors
Credit – Social media

डिवाइस की कीमत भी है काफी कम

कीमत और खासियत की बात करें तो ग्राहक इस Device को आसानी से सिर्फ 801 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक वॉटर टरबाइन जेनरेटर टूल है। ऐसे में इसको Install करने के लिए आपको किसी Water Source की तलाश करनी पड़ेगी। ये सोर्स कोई वाटर पाइप (Water Pipe) भी हो सकती है जहां से लगातार पानी आता रहता है। इसकी वजह से ये टरबाइन चलता रहता है और बिजली जेनरेट होती रहती है। (Power Saving Device)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News