Power cut in betul : 26 और 27 नवंबर को बैतूल के इन क्षेत्रों में की जाएगी बिजली कटौती, सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रहेगी आपूर्ति प्रभावित

Image Source : Jagran

Betul News : बैतूल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण कार्य और मेंटेनेंस के लिए 26 और 27 नवंबर को बिजली कंपनी द्वारा बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी। इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी उठाना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा कॉलेज चौक से मस्जिद चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किए जाने के कारण 26 नवंबर को 11 केव्ही कालापाठा फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। कालापाठा फीडर अंतर्गत लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं।

वहीं बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को 11 केव्ही रामनगर फीडर का मेंटनेंस कार्य होने के कारण इस फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। रामनगर फीडर अंतर्गत रामनगर, गर्ग कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी आदि क्षेत्र शामिल हैं।

https://www.betulupdate.com/37459/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News