Post Office Scheme: पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम है बड़े कमाल की, हर महीने 1800 रूपए की इनकम पर मिलेगा गारंटीड रिटर्न

By
On:
Post Office Scheme: पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम है बड़े कमाल की, हर महीने 1800 रूपए की इनकम पर मिलेगा गारंटीड रिटर्न
Post Office Scheme: पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम है बड़े कमाल की, हर महीने 1800 रूपए की इनकम पर मिलेगा गारंटीड रिटर्न

Post Office Scheme: आज के दौर में हर कोई पैसा बचाने की सोचते है और निवेश कर इसे दोगुना कैसे करें ये भी प्लान करते है। ऐसे में अगर आप भी निवेश का करने का प्‍लान बना रहे है तो आप पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) में निवेश कर सकते हैं। अब ऐसे पैसे पर डाकघर की तरफ से अब ज्यादा ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। (Post Office Scheme)

बता दें की इस स्कीम में अभी निवेश करने पर आपको 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये से निवेश की शुरूआत कर सकते है। बता दें की पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 18 या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है। आइए जानते है इसमें निवेश करने पर आपको कितना फायदा मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम Interest Rate

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मौजूदा समय में डाकघर की तरफ से तगड़ी ब्याज दरें ग्राहकों को निवेश करने पर दी जा रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से मौजूदा समय में 6.70 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है और ये ब्याज दरें सरकार की तरफ से अभी हाल ही में 1 जनवरी से बढ़ाई गई है।

Post Office RD Scheme की ब्याज दर (Post Office Scheme)

आपको बता दें की इस स्कीम में डाकघर की तरफ से निवेश करने पर काफी मोटा ब्याज दिया जा रहा है। डाकघर की Post Office Recurring Deposit Scheme भी एक बचत खाता है जिसमे ग्राहकों को एक निश्चित अवधी के लिए निवेश करना होता है और वो निवेश एक निश्चित अवधी के लिए होता है।

निश्चित अवधी के बाद में ग्राहकों को उनके द्वारा निवेश किया गया पूरा पैसा ब्याज के साथ में वापस दिया जाता है। इस स्कीम में ग्राहक 100 रूपए का कम से कम निवेश कर सकते है और अधिकतम की डाकघर की तरफ से कोई भी लिमिट नहीं लगाई गई है। इसलिए अधिकतम आप जितने चाहो उतने पैसे Post Office Recurring Deposit Scheme में निवेश कर सकते हो।

इस स्कीम में आप अपने सिंगल खाते के साथ में भी निवेश कर सकते हो या फिर आप चाहो तो अपना एक जॉइंट अकाउंट अपनी पत्नी या फिर किसी और के साथ में खुलवाकर उसमे भी आप निवेश कर सकते हो। इसमें आपको पूर्ण रूप से डाकघर की तरफ से आजादी दी जाती है।

यहां जानें कैसे मिलेगा पैसा (Post Office Scheme)

Post Office Recurring Deposit Scheme में निवेश करके अगर आप 1 लाख 28 हजार रूपए कमाई करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको इसके लिए आपको हर महीने के हिसाब से 1800 रूपए जमा करने होते है। 1800 महीने के हिसाब से एक साल में आपका खुल निवेश 21600 रूपए होता है और 5 साल में आपका कुल निवेश 108000 रूपए का होता है। अब बैंक की तरफ से आपके इस पैसे पर ब्याज दिया जाता है।

6.70 फीसदी ब्याज के साथ में आपके जमा किये गए 108000 रूपए पर अगर गणना करें तो आपको 5 साल में इस पैसे पर डाकघर की तरफ से 20,459 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। अब मच्योरिटी पर आपको कुल 128459 रूपए दिए जाते है जिसमे आपका ब्याज भी शामिल होता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment