Post Office MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस लाया कमाल की योजना, हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपये, जानें कैसे

Post Office MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस लाया कमाल की योजना, हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपये, जानें कैसे
Source: Credit – Social Media

Post Office MIS Scheme In Hindi: पोस्ट ऑफिस की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं। इन योजना में कई ऐसी योजना हैं जो आपके काफी कम की है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमे आपको हर महीने 4,950 रुपये मिलते है। अगर आप निवेश (Best Post Office Schemes For Investment) करने का विचार कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम में आपको निवेश करने पर शानदार रिटर्न दे सकती है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Best Schemes Of Post Office For Investment) भरोसेमंद होती हैं और लोगों को यहां पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की Monthly Income Scheme में निवेश करने से आपको मासिक कमाई होने लगेगी। अगर आप हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह स्कीम बेस्ट है।

पोस्ट ऑफिस (Post Office MIS Scheme) की इस योजना के तहत खाताधारक को 6.6 फीसदी तक का सालाना ब्याज दिया जाता है।

ऐसे हर माह मिलेंगे 4,950 रुपये (Post Office MIS Scheme)

इस समय इस स्कीम में निवेश पर 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। यदि एकल खाताधारक अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 29,700 रुपये सालाना ब्याज मिलेगा। इस तरह एकल खाताधारक को प्रतिमाह 2,475 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं, संयुक्त खाताधारक को नौ लाख रुपये के निवेश पर सालाना 59,400 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह पोस्ट आफिस में ज्वाइंट एमआईएस खाता खुलवाते हैं और नौ लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर माह 4,950 रुपये मिलेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News