Portable Water Heater Geyser : चुटकियों में गर्म हो जाएगा पानी, खर्च इतना कम कि नहीं होगा यकीन, पूरी तरह सुरक्षित भी

बारिश के बिदा होने के बाद अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है। कुछ ही समय बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। इस बार बारिश रिकॉर्डतोड़ हुई है। लिहाजा ठंड के भी इसी तरह कई रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं। चाहे मुंह धोना हो या नहाना हो, ठंड के मौसम में गर्म पानी ना मिले तो ठंडे पानी से मुंह धोने की बात सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

दूसरी ओर होता यही है कि जब जिस चीज की जरूरत होती है, वह उतनी आसानी से नहीं मिल पाती। ठंडियों में पानी गर्म होने में भी काफी समय लग जाता है। ऐसे में लोग फटाफट गर्म पानी के लिए गीजर चुनते हैं, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत होने से हर कोई इसे नहीं ले पाता।

यदि आप भी इसी समस्या से अभी तक जूझते आए हैं तो आपके लिए अब बिल्कुल सस्ता और आसान विकल्प हाजिर है। आज हम आपको ऐसे पोर्टेबल वॉटर हीटर गीजर (Portable Water Heater Geyser) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में आपको खौलता हुआ पानी दे देगा। इसमें हजार रुपये से कम में आपका काम हो जाएगा।

Amazon Great Indian Festival में CAPITAL® 1L instant portable water heater geyser पेश किया गया है। इसकी कीमत काफी कम है और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है। इस portable water heater geyser की कीमत वैसे तो 2,050 रुपये है, लेकिन अमेजन पर ऑफर में 949 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही 31 रुपये का कूपन भी मिल रहा है, जिसको आप अप्लाई करके गीजर की कीमत को कम कर सकते हैं। यह कीमत बिना MCB के है। वहीं, अगर आप MCB वाला हीटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1,349 रुपये है।

पानी गर्म होते ही हो जाता है बंद

इसमें कट ऑफ फीचर है। यानी पानी गर्म होने के बाद यह अपने आप ऑफ हो जाएगा। यह ABS बॉडी के साथ आता है। आसान शब्दों में समझें तो इसमें हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह आसानी से खराब नहीं होगा। वॉटर लीकेज की परेशानी नहीं आएगी और बेहद ही पोर्टेबल, इंस्टैंट और कॉम्पैक्ट है। बिजली की बात करें तो यह 20 परसेंट तक बिजली बचत करता है।

करेंट लगने का भी नहीं कोई खतरा

अधिकतर पोर्टेबल वॉटर हीटर में शॉक लगने की समस्या आती है, लेकिन यह शॉक प्रूफ और हीटर रेस्सिटेंट है। इसमें ग्रीन और रेड लाइट इंडिकेटर दिए हैं। यानी पानी पूरा गर्म हो गया है तो लाल लाइट शो करेगा। कुछ ही सेकंड में यह पानी गर्म कर देगा। बस आपको टैप चालू करना है और गर्म पानी मिलने लगेगा। इस तरह यह बेहद उपयोगी साबित होगा।

News & Image Source : zeenews.india.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News