Poonam Pandey News: बॉलीवुड की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की बीते दिन मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। पूनम के मैनेजर ने 2 फरवरी यानी कि कल उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से अचानक मौत की जानकारी दी थी। दरअसल, एक्ट्रेस की मौत की अफवाहों के बाद खुद पूनम पांडे जिंदा और साक्षात रूप से सामने आई हैं। उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक बैक टू बैक वीडियो शेयर कर रही है।
क्यों फैलाई गई मौत की झूठी अफवाह (Poonam Pandey News)
पूनम पांडे ने पहले अपने मौत की झूठी अफवाह फैलाई और अब वह सफाई दे रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं जिंदा हूं। सर्वाइक कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन इससे कई महिलाओं की जान चली गई, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि सर्वाइकल कैंसर क्या है और इससे कैसे बचें। यह उन सब लाखों-करोड़ो महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी गवाई है। लेकिन मैंने यह सब उन महिलाओं को जागरुक करने के लिए किया था। HPV वैक्सीन और शुरुआती स्टेज में डिटेक्शन टेस्ट लेने पर इससे बचा जा सकता है। इस डिजीज से किसी की भी मौत नहीं होनी चाहिए इससे बचने का उपाय हैं। ”
- Also Read: Poonam Pandey News: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गई पूनम पांडेय, सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत
देखें वीडियो…
View this post on Instagram
पूनम पांडे ने माफी मांगी (Poonam Pandey News)
पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत की अफवाह फैलाने को लेकर एक दूसरा वीडियो से शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को आहत पहुंचाने की लिए माफी भी मांगी। पूनम ने सर्वाइकल कैंसर की प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया और मौत की बात कही।
देखें वीडियो….
View this post on Instagram
सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाएं (Poonam Pandey News)
पूनम पांडे ने कहा ‘आइए सब मिलकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएं और हर एक महिला को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आइए मिलकर इस बीमारी के प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें’। हालांकि ये वीडियो आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें इसे एक घटिया स्टंट बता रहे हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com