Police Raid : पुलिस की छापा मार कार्रवाई, ढाबे पर मिला अवैध शराब का जखीरा, 36 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले की आमला पुलिस ने आमला के शालीमार ढाबा में छापामार कार्रवाई (raid) की। इस दौरान वहां अवैध शराब का जखीरा मिला। पुलिस ने ढाबे से देशी, विदेशी शराब एवं बीयर सहित 84 लीटर अवैध शराब (illegal liquor) जब्त की है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा।

    पुलिस ने बताया कि 7 मई को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आमला एवं आबकारी विभाग आमला द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड के पीछे शालीमार ढाबा आमला में दबिश दी गई। जहाँ पर दो व्यक्ति पीयूष पिता विजय अतुलकर उम्र 19 साल निवासी बस स्टैण्ड के पीछे आमला एवं विशाल पिता विजय अतुलकर उम्र 27 साल निवासी बस स्टैण्ड के पीछे आमला शालीमार ढाबा का संचालन कर शराब विक्रय करते पाए गए।

    एक आरोपी विजय अतुलकर पिता रसिया अतुलकर निवासी आमला पुलिस टीम को देखकर सकरी गलियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। विधिवत गवाहों के समक्ष उक्त शालीमार ढाबा की तलाशी ली गई तो ढाबे में तीन पेटी देशी मसाला मदिरा, तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा, हंटर बीयर की 22 केन, हंटर बीयर की 6 बोतल, बोल्ट बीयर 16 केन, रायल चैलेंज शराब के 7 क्वार्टर, ओसी ब्लू शराब के 5 क्वार्टर, आईबी शराब के 4 क्वार्टर, एमडी कम्पनी के 20 क्वार्टर, रायल स्टैग के 12 क्वार्टर और रायल स्टैग की 2 बाटल मिली।

    अवैध शराब के अड्डों पर छापे, सवा लाख की शराब और महुआ लाहन जब्त

    नापतौल करने पर कुल शराब एवं बीयर 84 लीटर कीमती करीबन 36685 रुपये की होना पाई गई। आरोपियों से इतनी मात्रा में शराब रखने एवं विक्रय करने के संबंध में वैध लाइसेंस के बारे मे पूछने पर आरोपी पीयूष अतुलकर एवं विशाल अतुलकर के द्वारा कोई लाइसेंस नहीं होना बताया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधिवत उक्त देशी-विदेशी शराब व बीयर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

    illegal liquor business: दो स्थानों पर कार्रवाई, 19 हजार से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

    फरार आरोपी विजय अतुलकर के खिलाफ पूर्व के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जिनमें 3 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत हैं। कार्यवाही में निरीक्षक संतोष पन्द्रे, एसआई राजेश वट्टी (आब), एएसआई एमएल गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिलीप झरबड़े, सुनील राठौर, बसंत उइके, सुखराम धुर्वे, महिला आरक्षक इमला इवने, सैनिक प्रकाश, आरक्षक हरिदास पाटिल, जावेद खान, मुकेश, नागेंद्र सिंह, नीरज, बबलू, रोहित सिंह की भूमिका रही।

    Illegal liquor confiscated : अवैध शराब विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रुपये कीमत की 177 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment