POLICE OFFICER TRANSFER LIST: पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टरों तक के थोकबंद तबादले, एक थाना और दो चौकी प्रभारी सहित कंट्रोल रूम प्रभारी भी बदले

POLICE OFFICER TRANSFER LIST: पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टरों तक के थोकबंद तबादले, एक थाना और दो चौकी प्रभारी सहित कंट्रोल रूम प्रभारी भी बदले

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

POLICE OFFICER TRANSFER LIST: मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस महकमे में थोकबंद तबादले हुए हैं। एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा किए गए तबादला आदेश में जिले में पदस्थ सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के 148 कर्मचारी-अधिकारी प्रभावित हुए हैं। एक थाना प्रभारी के अलावा दो चौकी प्रभारी और कंट्रोल रूम प्रभारी भी बदले गए हैं। हालांकि सबसे अधिक प्रधान आरक्षक और आरक्षक प्रभावित हुए हैं।

एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा जारी आदेश में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी इंस्पेक्टर नन्हेवीर सिंह की थाना प्रभारी बीजादेही बनाया गया है। वहीं लाइन में पदस्थ इंस्पेक्टर आलीमानसा मार्सकोले को अब कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। लाइन में ही पदस्थ एसआई आदित्य करदाते को चौकी प्रभारी खेड़ी सावलीगढ़ और कोतवाली बैतूल में पदस्थ एसआई रवि ठाकुर को चौकी प्रभारी पाढर बनाया गया है।

इनके अलावा कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर सरयाम रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना मुलताई, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सोमदत्त थाना कोतवाली से थाना यातायात, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुखलाल उइके थाना यातायात से थाना बीजादेही, आरक्षक आकाश सेठिया थाना कोतवाली से थाना गंज, महिला आरक्षक सीमा थाना अजाक से थाना यातायात, महिला आरक्षक रीना सरेयाम थाना आमला से थाना गंज, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक संतोष चौधरी थाना मुलताई से थाना बीजादेही, कार्यवाहक उप निरीक्षक ममता बाजपेयी रक्षित केन्द्र बैतूली से पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत शाखा, आरक्षक कैलाश थाना चोपना से थाना कोतवाली, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजाराम कुशवाहा रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना बीजादेही, महिला आरक्षक मनीषा पंचेश्वर थाना झल्लार से रक्षित केन्द्र बैतूल, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना चोपना, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राममोहन यादव रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना आमला, आरक्षक दिनेश कुडोपा थाना साईखेड़ा से थाना आमला, आरक्षक विनोद साहू थाना मुलताई से थाना साईखेड़ा, आरक्षक शिवेन्द्र सिंह तोमर थाना गंज से थाना शाहपुर तबादला हुआ है।

प्रधान आरक्षक संजय पवार थाना कोतवाली से थाना यातायात, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक तरूण पटेल थाना झल्लार से थाना रानीपुर, आरक्षक राजकुमार ठाकुर थाना मोहदा से थाना शाहपुर, आरक्षक अनिल ढाकरिया रक्षित केन्द्र बेतूल से थाना रानीपुर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थापना शाखा में अटैच, आरक्षक मेहमानशाह कवरेती थाना भैंसदेही से थाना मुलताई, सहायक उप निरीक्षक गंभीर सिंह रघुवंशी रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना आमला, आरक्षक कमल पवार थाना चोपना से थाना बैतूल बाजार, आरक्षक दीपमाला थाना यातायात से थाना आमला, आरक्षक नरेश थाना यातायात से थाना मुलताई, आरक्षक लालसिंह थाना कोतवाली से एसडीओपी कार्यालय बैतूल, आरक्षक हर्षवर्धन थाना बैतूल बाजार से थाना झल्लार, आरक्षक नवीन थाना कोतवाली से थाना रानीपुर, आरक्षक विनिता थाना कोतवाली से थाना आमला, आरक्षक नरेन्द्र धुर्वे थाना कोतवाली से थाना मोहदा, आरक्षक रविन्द्र थाना कोतवाली से थाना मोहदा तबादला हुआ है।

इसी तरह आरक्षक देवलाल थाना कोतवाली थाना मुलताई, आरक्षक राकेश थाना कोतवाली से थाना मुलताई, आरक्षक नारायण थाना कोतवाली से थाना भैंसदेही, आरक्षक सुनील थाना कोतवाली से थाना भैंसदेही, आरक्षक पंचमदास थाना कोतवाली से थाना आमला, आरक्षक मनीराम थाना कोतवाली से थाना बीजादेही, आरक्षक सोनू थाना कोतवाली से थाना मुलताई, आरक्षक सुरेन्द्र थाना बैतूल बाजार से थाना बीजादेही, आरक्षक मनोज बैतूल बाजार से थाना मुलताई, प्रधान आरक्षक मेजर थाना मुलताई से एसडीओपी कार्यालय भैंसदेही, आरक्षक अविनेश थाना मुलताई से थाना झल्लार, आरक्षक रंजीता थाना मुलताई से थाना झल्लार, आरक्षक संजीत थाना मुलताई से थाना झल्लार, आरक्षक जगदीश थाना मुलताई से थाना झल्लार, आरक्षक पलक थाना मुलताई थाना मोहदा, आरक्षक सरोज थाना आमला से थाना भैंसदेही, आरक्षक रामचन्द्र थाना आमला से थाना कोतवाली, आरक्षक सुरजीत थाना आमला से थाना शाहपुर तबादला हुआ है।

आरक्षक विनय थाना आमला से थाना शाहपुर, आरक्षक लक्ष्मण थाना आमला से थाना यातायात, महिला आरक्षक आरती थाना से भैंसदेही थाना यातायात, आरक्षक राजू थाना भैंसदेही से थाना यातायात, आरक्षक विष्णु थाना भैंसदेही से थाना कोतवाली, आरक्षक चांदनी थाना भैंसदेही से थाना कोतवाली, आरक्षक उज्जवल थाना भैंसदेही से कोतवाली, महिला आरक्षक राखी थाना झल्लार से थाना अजाक, आरक्षक प्रफुल्ल थाना मोहदा से थाना कोतवाली, आरक्षक नितिन थाना मोहदा से थाना कोतवाली, आरक्षक उमेश थाना मोहदा से थाना शाहपुर, आरक्षक प्रवीण थाना शाहपुर से थाना बैतूलबाजार, आरक्षक विवेक थाना शाहपुर से थाना भैंसदेही, आरक्षक राहुल थाना शाहपुर से थाना बैतूलबाजार, आरक्षक कृष्ण कुमार थाना बीजादेही से थाना भैंसदेही, आरक्षक तिलक थाना रानीपुर से थाना मोहदा, आरक्षक शकुन थाना रानीपुर से थाना गंज तबादला हुआ है।

प्रधान आरक्षक नरेन्द्र साहू थाना अजाक से थाना यातायात, आरक्षक पियूष थाना अजाक थाना कोतवाली, आरक्षक सूर्यकांत थाना यातायात से थाना कोतवाली, आरक्षक लीना थाना यातायात से थाना कोतवाली, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार रक्षित केन्द्र बैतूल थाना अजाक, आरक्षक योगेश कनाठे थाना मोहदा से थाना रानीपुर, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह मरकाम थाना कोतवाली से थाना भैंसदेही, प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले थाना कोतवाली से थाना मुलताई, प्रधान आरक्षक पंजाबराव परते एसडीओपी कार्यालय भैंसदेही से थाना भैंसदेही, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक मो. कफील थाना साईखेड़ा से थाना मुलताई, आरक्षक हरिकृष्ण प्रजापति थाना साईखेड़ा से थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सोमकुवर रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना यातायात तबादला हुआ है।

कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र शाह थाना यातायात से थाना झल्लार, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह उइके थाना यातायात से थाना झल्लार, आरक्षक राधेश्याम कुमरे रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना यातायात, आरक्षक रमेश भलावी, रक्षित केन्द्र बैतूल थाना यातायात, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार बिल्लौर रक्षित केन्द्र से बैतूल थाना गंज, प्रधान आरक्षक प्रवीण पचौरी थाना बैतूल बाजार से थाना भैंसदेही, आरक्षक सुनील भारती थाना बोरदेही से थाना झल्लार, प्रधान आरक्षक साबूलाल नागले रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना मुलताई, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम मांडवी थाना बोरदेही से थाना मुलताई, सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द सिंह रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना भैसदेही, प्रधान आरक्षक जयबूलाल रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना मुलताई, प्रधान आरक्षक दीपक पवार थाना बोरदेही से थाना मुलताई, प्रधान आरक्षक कमल पांसे थाना बोरदेही से थाना मुलताई, प्रधान आरक्षक विनय जायसवाल थाना आमला से थाना मुलताई, आरक्षक सुरेन्द्र धुर्वे थाना साईखेड़ा से थाना मुलताई तबादला हुआ है।

कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार रघुवंशी थाना चोपना से थाना चिचोली, आरक्षक जितेन्द्र गाडरे थाना चिचोली से थाना आमला, आरक्षक गौतम अमरोदे थाना चिचोली से थाना मुलताई, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पंकज वटके रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना आठनेर, प्रधान आरक्षक साहबलाल रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना भैंसदेही/आठनेर, आरक्षक मोनू थाना यातायात से थाना सारनी, आरक्षक चम्पालाल थाना कोतवाली से थाना सारनी, आरक्षक जितेन्द्र मोरे थाना कोतवाली से थाना सारनी, आरक्षक होशिहार थाना कोतवाली से थाना आठनेर, आरक्षक गजेन्द्र थाना बैतूल बाजार से थाना आठनेर, आरक्षक संतोष थाना बैतूल बाजार से थाना सारनी, प्रधान आरक्षक परसराम थाना आठनेर से थाना भैंसदेही, आरक्षक महेश थाना आठनेर से थाना कोतवाली, आरक्षक श्यामा थाना आठनेर से थाना भैंसदेही, आरक्षक कुलदीप थाना आठनेर से थाना कोतवाली, आरक्षक रामसिंह थाना आठनेर से थाना सारनी, आरक्षक ओमप्रकाश थाना आठनेर से थाना बैतूल बाजार तबादला हुआ है।

प्रधान आरक्षक रामराव थाना झल्लार से थाना सारनी, आरक्षक योगेश थाना शाहपुर से थाना आठनेर, आरक्षक राजू थाना शाहपुर से थाना सारनी, आरक्षक ममता रावत थाना चिचोली से थाना कोतवाली, आरक्षक संदीप थाना चिचोली से थाना कोतवाली, आरक्षक दिलीप थाना चिचोली से थाना कोतवाली, आरक्षक महेन्द्र मीना थाना चिचोली से थाना कोतवाली, आरक्षक गौरी शंकर थाना चिचोली से थाना भैंसदेही, आरक्षक उषा थाना सारनी से थाना यातायात, आरक्षक विनोद थाना सारनी से थाना यातायात, आरक्षक गजानंद थाना सारनी से थाना मुलताई, आरक्षक दुर्गेश थाना सारनी से थाना मुलताई, आरक्षक शुभांषु थाना सारनी से थाना कोतवाली, आरक्षक सोनू थाना सारनी से थाना कोतवाली, आरक्षक धीरज थाना सारनी से थाना शाहपुर, आरक्षक हेमंत थाना सारनी से थाना चिचोली, आरक्षक विक्रम सिंह थाना सारनी से थाना चिचोली तबादला हुआ है।

आरक्षक अजय थाना सारनी से थाना चिचोली, आरक्षक लोकेश थाना यातायात से थाना चिचोली, प्रधान आरक्षक राजेश थाना यातायात से थाना आठनेर, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार उइके थाना कोतवाली से थाना चिचोली, प्रधान आरक्षक गोविन्द प्रसाद थाना कोतवाली से थाना चिचोली, प्रधान आरक्षक भारती राजपूत थाना कोतवाली से थाना चिचोली, आरक्षक सुंदरलाल उइके रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना सारनी, सहायक उप निरीक्षक अरूण लोही रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना आठनेर, प्रधान आरक्षक कैलाश पंद्राम थाना शाहपुर से थाना सारनी। उप निरीक्षक मगर सिंह मंडलोई थाना भैंसदेही से थाना मुलताई, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार शाक्य रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना गंज, उप निरीक्षक पवन कुमरे रक्षित केन्द्र बैतूल से थाना भैंसदेही एवं सहायक उप निरीक्षक अर्जुन डोडवेल आवक-जावक शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल से सहायक स्थापना शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल स्थानांतरित किए गए हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News